AI से वॉइस जनरेट कैसे करवाते हैं ? एक बार सीख लो जिंदगी भर काम आएगा

How to Generate voice from AI

अगर आप यूट्यूब पर वीडियो बनाना चाहते हैं लेकिन आपको वॉइस ओवर करना नहीं आता है या फिर आपके पास वॉइस ओवर करने के लिए पर्याप्त साधन नहीं हैं, तो फिर आप किसी एआई वॉइस जनरेटर की मदद ले सकते हैं। आज के समय में मार्केट में बहुत सारे ऐसे वॉइस जनरेटर टूल्स मौजूद  हैं जो आपको रियलिस्टिक वॉइस बनाकर देते हैं। यह वॉइस इतने वास्तविक होते हैं कि कई बार समझ में ही नहीं आता है कि यह एआई से बनाई गई है।

अगर आप भी AI से वॉइस जनरेट करवाना चाहते हैं या फिर इस बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो इस लेख को ध्यान से पढ़िएगा। इसमें हम आपको सब कुछ आसान शब्दों में समझाने वाले हैं।

(toc)


AI वॉइस जनरेटर क्या है ?

AI से वॉइस जनरेट करना एक ऐसी तकनीक है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Artificial Intelligence का उपयोग करके इंसानों जैसी आवाज़ बनाई जाती है। यह तकनीक टेक्स्ट को वॉइस में बदलने के लिए मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग का सहारा लेती है। इस प्रक्रिया में एआई मॉडल किसी दिए गए टेक्स्ट को पढ़कर उसके अनुसार आवाज़ तैयार करता है। मार्केट में कई ऐसे AI  वॉइस जेनरेटर टूल है जो आपकी आवाज को नकल करते हैं, इसके लिए आपको पहले AI  टूल के अंदर अपनी आवाज रिकॉर्ड करके अपलोड करनी होती है, इसके बाद AI आपकी आवाज को अच्छी तरह से समझता है, फिर टेक्स्ट लिखने पर सेम आवाज बना कर दे देता है। 

सबसे बेस्ट टूल कौन सा है?

वैसे तो बहुत मार्केट में बहुत सारे AI वॉइस जनरेटर टूल मौजूद हैं लेकिन हर टूल की अपनी खासियतें और कमियां होती हैं। हालाँकि Eleven Labs और Murf.ai सबसे अधिक प्रोफेशनल और नेचुरल वॉइस जनरेशन माने जाते हैं। अगर आपकी प्राथमिकता रियलिस्टिक और हाई-क्वालिटी वॉइस है तो Eleven Labs बेस्ट हो सकता है। अगर आप मल्टी-फीचर टूल्स जैसे पिच एडजस्टमेंट और इमोशनल वॉइस चाहते हैं तो Murf.ai बेहतर विकल्प हो सकता है।लेकिन मैं आपको Eleven Labs से वॉइस जनरेट करना सिखाऊंगा। क्योंकि मैं व्यक्तिगत तौर पर Eleven Labs का ही इस्तेमाल करता हूं, इसीलिए मुझे इसके बारे मेंअच्छी जानकारी है। 

Eleven Labs क्या है ?

Eleven Labs एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो AI की मदद से टेक्स्ट को बिल्कुल नेचुरल और इंसानी जैसी आवाज़ में बदलता है। ये टूल 2022 में मार्केट में आया था और इसकी शुरुवात Piotr Dabkowski और Mati Staniszewski ने की है। यह प्लेटफॉर्म खासतौर पर यूट्यूब वॉइसओवर, ऑडियोबुक, पॉडकास्ट और एजुकेशन जैसी इंडस्ट्रीज में इस्तेमाल होता है। Eleven Labs की खास बात यह है कि आप न सिर्फ रियलिस्टिक आवाज़ जनरेट कर सकते हैं, बल्कि अपनी खुद की आवाज़ को भी क्लोन कर सकते हैं। इसका उपयोग करना आसान है और यह कई भाषाओं को सपोर्ट करता है।

Eleven Labs का उपयोग कैसे करें। 

Eleven Labs का उपयोग करना बेहद आसान है। इसके लिए आप सीधे Eleven Labs की वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर प्ले स्टोर से इसका ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। Eleven Labs के अंदर पहुंचने के बाद आपको साइन अप करने का विकल्प मिलेगा। जहां पर आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर अकाउंट बनाना पड़ेगा या फिर आप गूगल या अन्य प्लेटफॉर्म का उपयोग करके भी लॉग इन कर सकते हैं। Eleven Labs वेबसाइट के अंदर आपको बहुत सारे अलग-अलग तरह के फीचर नजर आते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी क्रिएटिविटी को एक नया आयाम दे सकते हैं, लेकिन हम यहां पर सिर्फ Eleven Labs के वॉइस जेनरेटर टूल की बात कर रहे हैं। 

Eleven Labs फ्री है या पेड ?

Eleven Labs फ्री और पेड दोनों वर्जन में उपलब्ध है। फ्री वर्जन शुरुआत करने वालो के लिए बहुत बढ़िया है, खासकर उन लोगों के लिए जो केवल छोटी अवधि की आवाज़ जनरेट करना चाहते हैं। इसमें कुछ सीमित फीचर्स होते हैं, जैसे कि टेक्स्ट-टू-स्पीच के लिए केवल कुछ मिनटों की लिमिट होती है, जो लगभग दस हजार शब्द होते है हालाँकि फ्री प्लान में कस्टम वॉइस क्लोनिंग जैसी एडवांस सुविधाएं उपलब्ध नहीं होतीं।

How to Generate voice WITH AI

पेड वर्जन उन लोगो के लिए डिज़ाइन किया गया है जो बड़े प्रोजेक्ट्स जैसे यूट्यूब वॉइसओवर, पॉडकास्ट, और ऑडियोबुक्स के लिए हाई-क्वालिटी और कस्टमाइज़्ड वॉइस की जरूरत रखते हैं। पेड प्लान में बेहतर साउंड क्वालिटी, ज्यादा मिनट्स और कस्टम वॉइस क्लोनिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। हालांकि फ्री वर्जन से भी आप अपना काम चला सकते हैं कोई दिक्कत नहीं। 

अगर एक ईमेल एड्रेस से साइन अप करने के बाद उसकी सारी लिमिट खत्म हो जाती है तो आप दूसरे ईमेल एड्रेस से साइन अप कर सकते हैं, आपको हर ईमेल से साइन अप करने पर दस हजार शब्द फ्री मिलते है, अगर आपको लगता है कि ये वेबसाइट आपके कंटेंट क्रिएशन के करियर को सफलता के शिखर तक पहुंचने में मदद कर सकता है तो आप इसका पेड प्लान ले सकते हैं। 

Eleven Labs से वॉइस जनरेट कैसे करवाते हैं ?

Eleven Labs से वॉइस जनरेट करवाने के लिए आपकी स्क्रिप्ट पूरी तरह से सही, साफ और बिना किसी गलती के होनी चाहिए, क्योंकि सिस्टम वही बोलेगा जो आपने लिखा है। इसलिए स्क्रिप्ट को ध्यान से तैयार करना और बार-बार चेक करना जरूरी है। स्क्रिप्ट में कोई अस्पष्ट शब्द या वाक्य नहीं होना चाहिए और वाक्य छोटे और सीधे रखने चाहिए, ताकि वॉइस नैचुरल और समझने में आसान लगे। पूरी स्क्रिप्ट को पढ़ने के बाद यह सुनिश्चित करें कि कोई शब्द या विचार छूट न जाए। यदि कोई शब्द कठिन हो तो उसका उच्चारण स्पष्ट रूप से लिखें ताकि Eleven Labs उसे सही तरीके से बोले।

अगर आप हिंदी में वॉइस जनरेट करवा रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि आपकी स्क्रिप्ट में जो भी अंग्रेजी शब्द हैं, उन्हें अंग्रेजी में लिखना है और जो संख्याएं हैं उन्हें भी शब्दों में लिखना है, अगर एक बार आपने इस वेबसाइट का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया तो आप कुछ ही दिनों में सब कुछ अच्छी तरह से समझ जाएंगे।  

नीचे दिए गए वीडियो को देखकर आप आसानी से Eleven Labs की मदद से अपनी वॉइस जनरेट कर पाएंगे। 


Eleven Labs या किसी भी AI वॉइस जेनरेटर टूल की मदद से वॉइस जनरेट करवाने के बाद इसको थोड़ा बहुत एडिट करना जरूरी होता है, अगर आप भी AI वॉइस को एडिट करना सीखना चाहते हैं तो यहां पर क्लिक करके सीख सकते हैं। 

अगर आपको स्क्रिप्ट लिखना नहीं आता है तो इस लेख में हमने मात्र दो मिनट के अंदर जबरदस्त यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट लिखना सिखाया है, उम्मीद करता हूं इस लेख को पढ़ने के बाद आपको काफी कुछ समझ आया होगा, अगर आपको मेरा समझाने का तरीका पसंद आया है तो साइबर सिक्का को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो जरूर करें। 

FAQ: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल।

एआई वॉयस जनरेटर क्या है?
एआई वॉयस जनरेटर एक ऐसा कंप्यूटर प्रोग्राम है जो किसी भी टेक्स्ट को आवाज में बदल सकता है। यह एक ऐसे व्यक्ति की आवाज की नकल कर सकता है जो वास्तव में मौजूद नहीं है, या किसी वास्तविक व्यक्ति की आवाज की नकल कर सकता है।
क्या कोई फ्री एआई वॉयस जनरेटर है?
हाँ, बिल्कुल! कई फ्री एआई वॉयस जनरेटर ऑनलाइन उपलब्ध हैं। ये आपको अपनी खुद की आवाज बनाने या किसी अन्य आवाज की नकल करने की अनुमति देते हैं। हालांकि, इनमें से कुछ में सीमित सुविधाएँ हो सकती हैं।
AI आवाज क्या है?
AI आवाज एक कंप्यूटर द्वारा उत्पन्न आवाज है जो एक मानव की आवाज की तरह लगती है। इसे एआई वॉयस जनरेटर का उपयोग करके बनाया जाता है।
एआई वॉयस मॉडल कैसे काम करते हैं?
एआई वॉयस मॉडल मशीन लर्निंग का उपयोग करके काम करते हैं। उन्हें बहुत सारे ऑडियो डेटा के साथ प्रशिक्षित किया जाता है, जैसे कि भाषण या गाने। इस डेटा का उपयोग करके, मॉडल यह सीखता है कि किसी भी टेक्स्ट को आवाज में कैसे बदला जाए।
लोग एआई की आवाज क्यों बनाते हैं?
लोग एआई की आवाज लोग अलग अलग उद्देश्यों के लिए बनाते हैं, जैसे कि ऑडियोबुक, वीडियो गेम, विज्ञापन, भाषा अनुवाद इत्यादि।