AI वॉइस एडिट कैसे करें: सिर्फ कुछ मिनटों में पाएं स्टूडियो जैसी दमदार आवाज

How to Edit AI voice

अगर आप अपनी यूट्यूब वीडियो या फिर किसी भी प्रोजेक्ट के लिए किसी आवाज का इस्तेमाल करते हैं, तो उस आवाज को एडिट करके बेहतर बनाना बेहद जरूरी है। आप अपने प्रोजेक्ट के लिए इंसान की आवाज इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर किसी AI वॉइस का इस्तेमाल कर रहे हैं, दोनों ही स्थितियों में वॉइस को एडिट करना बेहद जरूरी है। अगर आप वॉइस एडिट करना सीखना चाहते हैं और इस बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातों को समझना चाहते हैं, तो इस लेख को ध्यान से पढ़ें। मैं उम्मीद करता हूं, इस लेख को पढ़ने के बाद आवाज एडिटिंग को लेकर आपके सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा।
(toc)

वॉइस एडिटिंग क्या है?

वॉइस एडिटिंग का मतलब है कि आप अपनी रिकॉर्ड की गई आवाज को या फिर AI से जनरेट की गई आवाज को एडिटिंग के माध्यम से और भी सुंदर और बेहतर बनाते हैं, जिसमें आप अपनी आवाज की पिच बदल सकते हैं, उसका बैकग्राउंड नॉइस हटा सकते हैं। अगर कहीं पर गलत बोला गया है, तो उस पार्ट को डिलीट कर सकते हैं। 

पहले के जमाने में बेशक इस काम को करने के लिए तकनीकी ज्ञान की जरूरत होती थी, लेकिन आज के डिजिटल जमाने में बहुत सारे ऐसे आसान ऑनलाइन टूल या सॉफ्टवेयर मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप बिना किसी तकनीकी ज्ञान के भी अपनी वॉइस को एडिट करके बहुत ही शानदार बना सकते हैं।

क्या वॉइस एडिटिंग जरूरी है?

अगर आपकी वॉइस में किसी तरह की कोई गलती नहीं है, तो वॉइस को एडिट करना अति आवश्यक नहीं है। लेकिन अगर आप अपनी आवाज को प्रोफेशनल बनाना चाहते हैं और उसमें किसी तरह की कोई गलती नहीं छोड़ना चाहते हैं, तो फिर वॉइस एडिटिंग करना जरूरी है। वॉइस को एडिट करने के बाद आपकी आवाज सुनने में लोगों को काफी अच्छी लगती है और बेहतर समझ में आती है, जिससे यह संभावना बनी रहती है कि लोग आपके वीडियो को पूरा देखें।

अगर बात करें AI वॉइस की तो इसे एडिट करना इसलिए भी जरूरी हो जाता है क्योंकि एक जैसी आवाज को बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते हैं, जिससे कई बार यूट्यूब पर रीयूज कंटेंट की प्रॉब्लम आ जाती है और कई बार ऐसा भी देखा गया है AI आवाज की वजह से चैनल मोनेटाइज नहीं होते हैं। अगर आप अपनी AI वॉइस को अच्छे से एडिट करते हैं और उसमें बैकग्राउंड म्यूजिक लगाते हैं तो ऐसे में रीयूज कंटेंट और मोनेटाइजेशन की समस्याएं समाप्त हो सकती हैं।

वॉइस एडिटिंग के फायदे: 

वैसे तो वॉइस को एडिट करने के बहुत सारे फायदे हैं, लेकिन मैं आपको नीचे वॉइस एडिट करने के तीन प्रमुख फायदों के बारे में बता रहा हूं। मैं उम्मीद करता हूं, वॉइस एडिटिंग के इन तीन प्रमुख फायदों के बारे में जानकर आप अपनी वॉइस को एडिट करना शुरू कर देंगे।

आवाज को स्पष्ट और प्रोफेशनल बनाना

जब आप अपनी यूट्यूब वीडियो की आवाज को एडिट करते हैं, तो वह अधिक स्पष्ट और प्रोफेशनल लगती है। बैकग्राउंड नॉइज़, फालतू की आवाज़ें, और सांस लेने की ध्वनियों को हटाने से वीडियो का ऑडियो क्लीयर हो जाता है। इससे दर्शकों को वीडियो समझने में आसानी होती है और वे आपकी बात पर अधिक ध्यान देते हैं।

दर्शकों का ध्यान बनाए रखना

एक अच्छी तरह से एडिट की गई आवाज दर्शकों को वीडियो में बने रहने के लिए प्रेरित करती है। अगर आवाज में बार-बार रुकावट हो या वह अनप्रोफेशनल लगे, तो लोग वीडियो को बीच में ही बंद कर सकते हैं। आवाज को स्मूथ और आकर्षक बनाकर आप अपने वीडियो को अधिक एंगेजिंग बना सकते हैं।

वीडियो की क्वालिटी बढ़ाना

आपकी आवाज वीडियो की ओवरऑल क्वालिटी में एक बड़ा अंतर पैदा करती है। जब वीडियो का ऑडियो अच्छा होता है, तो दर्शकों को यह लगता है कि आपने वीडियो बनाने में मेहनत की है। यह आपकी ब्रांड वैल्यू बढ़ाने और आपके चैनल पर ट्रस्ट बनाने में मदद करता है, जिससे आपके वीडियो को अधिक व्यूज और सब्सक्राइबर मिल सकते हैं।

वॉइस एडिटिंग के नुकसान:  

वॉइस को एडिट करने के फायदे तो बहुत हैं, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। इसी लिए आपको वॉइस एडिट करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है।

नेचुरल टोन खो सकती है: 

आवाज को एडिट करने के बाद उसकी वास्तविक टोन खो सकती है, आपकी असली आवाज की पहचान कम हो  सकती है, जिससे आपकी ब्रांडिंग प्रभावित हो सकती है। इसीलिए कभी भी आवाज को ओवर एडिट ना करें। 

समय और मेहनत: 

वॉइस एडिटिंग में काफी समय और ध्यान लगता है, जो आपके वीडियो प्रोडक्शन को धीमा कर सकता है। लेकिन अगर एक बार आप थोड़ी मेहनत और थोड़ा समय लगाकर अपनी आवाज को प्रोफेशनल और दमदार बना देते हैं तो यह आपके और आपके चैनल के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। 

ओवर-एडिटिंग से खराब क्वालिटी: 

ज्यादा इफेक्ट्स या फिल्टर लगाने से आवाज की क्वालिटी खराब हो सकती है। इसीलिए कभी भी आवाज को एडिट करते समय इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि कहीं आपकी आवाज अच्छा बनाने के चक्कर में खराब तो नहीं हो रही है। 

सॉफ्टवेयर पर निर्भरता: एडिटिंग के लिए आपको अच्छे सॉफ्टवेयर और तकनीकी ज्ञान की जरूरत होती है, जो सभी के लिए आसान नहीं होता। लेकिन अगर आप हमारे द्वारा बताए गए सभी बातों को ध्यान में रखते हैं और सीखते हैं तो फिर आप बिना किसी तकनीकी ज्ञान के भी अपनी आवाज को एडिटिंग के माध्यम से बेहतर बना सकते हैं। 

वॉइस एडिटिंग कैसे करें?  

 वॉइस एडिटिंग के लिए आपके पास एक रिकॉर्ड की हुई वॉइस होनी चाहिए या फिर कोई AI से जनरेट की हुई वॉइस होनी चाहिए। इसके अलावा आपके पास एक वॉइस एडिटिंग सॉफ्टवेयर भी होना चाहिए। आवाज को एडिट करने के लिए मार्केट में बहुत सारे सॉफ्टवेयर मौजूद हैं, लेकिन मैं आपको मोबाइल में LEXIS AUDIO EDITOR के अंदर वॉइस एडिट करके दिखाऊंगा।

वॉइस एडिटिंग कैसे की जाती है, इसमें कौन-कौन से फिल्टर लगाए जाते हैं, यह जानने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं। इस वीडियो में हमने आपको मात्र कुछ ही मिनट में अपनी वॉइस को शानदार तरीके से एडिट करना सिखाया है।


उम्मीद करता हूं आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर और वीडियो को देखकर वॉइस को एडिट करना बहुत अच्छी तरह से सीख गए होंगे। अगर आप सीखना चाहते हैं कि यूट्यूब वीडियो के लिए आसान तरीके से स्क्रिप्ट कैसे लिखी जाती है, तो आप यहां पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं। इस लेख में हमने आसान शब्दों में यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट लिखना सिखाया है।  


FAQ: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल।

क्या AI आवाज एडिटिंग के लिए कोई तकनीकी ज्ञान की जरूरत होती है?
नहीं, AI आवाज एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है।इसके लिए आपको किसी तकनीकी ज्ञान की जरूरत नहीं है, लेकिन आप वॉइस एडिट करने के लिए जिस भी टूल का इस्तेमाल कर रहे हैं उसके बारे में आपको बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
क्या AI आवाज एडिटिंग से मेरी आवाज की क्वालिटी खराब हो जाएगी?
जी बिल्कुल, अगर आप वॉइस एडिटिंग करते समय ओवर एडिटिंग कर देते हैं, तो फिर आपकी आवाज की क्वालिटी खराब हो सकती है।
क्या AI आवाज एडिटिंग मुफ्त में भी किया जा सकता है?
हां, मार्किट में बहुत सारे AI आवाज एडिटिंग टूल्स मुफ्त में उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप फ्री में अपनी आवाज को दमदार बन सकते हैं।
क्या मैं अपनी आवाज को किसी भी आवाज में बदल सकता हूं?
हां, आप अपनी आवाज को किसी भी आवाज में बदल सकते हैं, लेकिन परिणाम हमेशा अच्छे नहीं होते हैं।
AI आवाज एडिटिंग का इस्तेमाल कहां किया जा सकता है?
AI आवाज एडिटिंग का इस्तेमाल वीडियो एडिटिंग, ऑडियोबुक बनाने, पॉडकास्ट बनाने, और कई अन्य क्षेत्रों में किया जा सकता है।