यूट्यूब चैनल बैनर, प्रोफाइल पिक्चर या लोगो कैसे बनायें, संपूर्ण गाइड

How to create a YouTube channel banner, profile picture or logo

अगर आप भी यूट्यूब की दुनिया में कदम रखकर अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं या फिर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको यह मालूम होना अति आवश्यक है कि आपके चैनल का प्रोफाइल पिक्चर, लोगो और बैनर आपके चैनल की पहचान बनाने में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं? एक आकर्षक यूट्यूब चैनल आर्ट न केवल आपके दर्शकों का ध्यान आकर्षित करता है बल्कि आपके ब्रांड को भी मजबूत बनाता है। 

यूट्यूब प्रोफाइल पिक्चर या लोगों और बैनर आकर्षक होना काफी महत्वपूर्ण है, इसीलिए इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप एक प्रोफेशनल युटुब बैनर और लोगों या फिर प्रोफाइल पिक्चर कैसे डिजाइन कर सकते हैं, इसके लिए आपको एक ग्राफिक डिजाइनर होने की कोई आवश्यकता नहीं है, आप इस फील्ड में पूरी तरह से नौसिखिया हैं तो भी कोई बात नहीं। इस लेख को पूरा पढ़ने और समझने की बाद आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए आकर्षक बैनर लोगों या फिर  प्रोफाइल पिक्चर तैयार कर सकते हैं। आइये सबसे पहले जान लेते हैं आखिर यूट्यूब बैनर क्या होता है। 
(toc)

यूट्यूब चैनल बैनर क्या होता है ?

यूट्यूब चैनल बैनर हमारे चैनल के होम पेज पर सबसे ऊपर दिखाई देने वाला एक बड़ा पोस्टर होता है, जो आपके चैनल का, आपके कंटेंट का या फिर आपके ब्रांड का प्रतिनिधित्व करता है, जिस तरह किसी दुकान के ऊपर लगे बोर्ड को देखकर आप समझ जाते हैं कि यह दुकान किस चीज की है, उसी तरह आपके चैनल का बैनर देखकर लोगों को पता चल जाता है कि आपके चैनल पर उनको क्या देखने को मिलेगा। इसीलिए यूट्यूब चैनल पर बैनर लगाना जरूरी समझा जाता है। 

यूट्यूब चैनल प्रोफाइल पिक्चर या लोगो क्या होता है ? 

YouTube प्रोफाइल पिक्चर या लोगो आपके YouTube चैनल का चेहरा होता है। यह वह छोटी सी तस्वीर है जो आपके चैनल से जुड़ी होती है और दर्शकों को पहली नजर में आपकी पहचान कराती है। यह आपके चैनल के होम पेज, वीडियो कमेंट्स, और YouTube पर अन्य जगहों पर दिखाई देती है। वैसे तो यूट्यूब चैनल प्रोफाइल पिक्चर या लोगों एक जैसा ही, एक ही जगह पर दिखाई देते हैं और एक ही जैसा काम भी करते हैं लेकिन इन दोनों मेंअंतर है। 

प्रोफाइल पिक्चर और लोगो के बीच क्या अंतर होता है ? 

ज्यादातर लोगों को लगता है की प्रोफाइल पिक्चर और लोगो एक ही चीज है, इन दोनों में कोई फर्क नहीं होता है, लेकिन ऐसा नहीं है इन दोनों में कुछ ना कुछ अंतर तो जरूर है, आइये जान लेते हैं कि आखिर यूट्यूब चैनल प्रोफाइल पिक्चर या लोगो के बीच क्या अंतर होता है। 
  • प्रोफाइल पिक्चर: प्रोफाइल पिक्चर आपके चैनल से जुड़ी हुई एक व्यक्तिगत छवि होती है, आमतौर पर चैनल मलिक अक्सर प्रोफाइल पिक्चर के रूप में अपनी तस्वीर का इस्तेमाल करते हैं। खास बात ये है कि इसे बार-बार बदला जा सकता है। 
  • लोगो: लोगो आपके चैनल का प्रतिनिधित्व करता है, इसे बहुत सोच समझकर डिजाइन किया जाता है, क्योंकि इसे बार-बार चेंज नहीं किया जा सकता है। इसीलिए ज्यादातर ब्रांड अपना लोगो डिजाइन करने के लिए किसी प्रोफेशनल डिजाइन को हायर करते हैं।

चैनल बैनर, प्रोफाइल पिक्चर, लोगो इतना महत्वपूर्ण क्यों है ?

ये आपके दर्शकों का पहला इंप्रेशन होता है। यह वह चीज है जो आपके दर्शकों को आपके चैनल के बारे में याद रखती है। एक आकर्षक और यादगार डिजाइन आपके चैनल को दूसरों से अलग बनाता है। आपका लोगो और बैनर आपके ब्रांड की पहचान को मजबूत करता है। 
यह आपके दर्शकों को बताता है कि आप कौन हैं और आप क्या पेश करते हैं। एक प्रोफेशनल लोगो और बैनर आपके दर्शकों को विश्वास दिलाता है कि यह एक विश्वसनीय क्रिएटर हैं। आपको बताना चाहूंगा कि एक आकर्षक लोगो और बैनर इतना यादगार होता है कि आपके दर्शक आपके चैनल को आसानी से पहचान सकते हैं, भले ही वे किसी भी अन्य प्लेटफॉर्म पर ही क्यों ना हों।
अब आप समझ गए हैं कि एक आकर्षक यूट्यूब चैनल लोगो या प्रोफाइल पिक्चर और बैनर आपके चैनल के लिए कितना महत्वपूर्ण है, तो आइए अब जानते हैं कि आप इसे कैसे बना सकते हैं। यहाँ पर आपको टेंसन लेने की कोई जरूरत नहीं है, अगर आप एक प्रोफेशनल ग्राफिक डिजाइनर नहीं हैं, तो भी आप इसे आसानी से डिजाइन कर सकते हैं। आजकल इंटरनेट पर कई ऐसे टूल और सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं जो आपको बिना किसी तकनीकी ज्ञान के प्रोफेशनल डिजाइन तैयार करने में मदद करते हैं।

डिजाइन टूल और सॉफ्टवेयर:

वैसे तो मार्केट में ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए अनेक टूल और सॉफ्टवेयर मौजूद है, लेकिन मैं आपको यहां पर Canva का इस्तेमाल करके यूट्यूब चैनल लोगो या फिर बैनर बनाना सिखाऊंगा क्योंकि Canva को आज के समय में ओशन ऑफ ग्राफिक डिजाइन बोला जाता है ये सबसे लोकप्रिय और आसान ग्राफिक डिजाइन टूल में से एक है। इसमें आपको लगभग हर डिजाइन के लिए पहले से ही टेंपलेट्स तैयार मिलते हैं। 
अगर आपने पहले कभी भी कोई डिज़ाइन तैयार नहीं किया है तो आप Canva का इस्तेमाल करके मिनटों में एक आकर्षक डिजाइन तैयार कर सकते हैं। खास बात यह है कि आप Canva को मोबाइल या कंप्यूटर दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं, खास बात ये है कि इसे आप साधारण से मोबाइल या लैपटॉप में इस्तेमाल कर सकते है। 
जरूरी नहीं है कि आप केनवा का ही इस्तेमाल करें, आपको जो भी टूल या सॉफ्टवेयर अच्छा लगता है आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि Adobe Express, Adobe Photoshop, GIMP, Pixlr, Ideogram AI इत्यादि। इसके अलावा और भी बहुत सारे ग्राफिक डिजाइनिंग टूल है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक बहुत ही आकर्षक और दमदार प्रोफाइल पिक्चर लोगो या फिर बैनर बना सकते हैं। 

लोगो, बैनर बनाने से पहले आपके पास क्या होना चाहिए?

यूट्यूब चैनल प्रोफाइल पिक्चर, लोगो या बैनर बनाने से पहले आपके पास अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक मजबूत योजना होनी चाहिए। आपको यह पता होना चाहिए कि आपका चैनल किस कैटेगरी में होगा, आप किस तरह की वीडियो बनाएंगे, आपके चैनल का नाम क्या होगा, अगर आप चाहे तो अपने चैनल के लिए एक स्लोगन भी तैयार कर सकते है। 
अगर आपको मालूम नहीं है कि यूट्यूब चैनल बनाने की योजना कैसे बनाई जाती है तो आप यहां पर क्लिक करके सारा ज्ञान हासिल कर सकते हैं, इस लेख में हमने विस्तार से बताया है कि आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक मजबूत योजना कैसे बना सकते हैं। 

How to make youtube channel banner profile picture or logo

अगर आपको यह भी मालूम नहीं है कि अपने यूट्यूब चैनल का नाम कैसे रखें, तो यहां पर क्लिक करके आप यह भी सीख सकते हैं, इस लेख में हमने सात ऐसी महत्वपूर्ण टॉपिक कवर किए हैं जो किसी भी यूट्यूब चैनल का नाम रखने से पहले महत्वपूर्ण होती है। 
अगर आप अपने चैनल के लिए प्रोफाइल पिक्चर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास वह तस्वीर मौजूद होनी चाहिए जिसे आप प्रोफाइल पिक्चर के रूप में रखना चाहते हैं। 
जैसे कि मेरे चैनल का नाम Cyber Sikka है, मैं इस चैनल पर लोगों के साथ ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके साझा करना चाहता हूं, इस चैनल का स्लोगन है Monetize your spare moments, और मेरे पास प्रोफाइल पिक्चर के लिए एक तस्वीर भी मौजूद है। आइये अब मैं आपको सबसे पहले केनवा का इस्तेमाल करके चैनल बैनर बनाना सिखाता हूं।  

यूट्यूब चैनल बैनर कैसे बनाएं। 

आपके यूट्यूब चैनल को मुख्य रूप से चार अलग-अलग डिवाइस में देखा जाता है, इन चारों डिवाइस के लिए बैनर का साइज भी अलग-अलग होता है। अगर कोई आपके चैनल को स्मार्ट टीवी पर देखेगा तो उसको चैनल के बैनर का साइज बड़ा नजर आएगा, अगर कोई मोबाइल में देखेगा तो उसे छोटा दिखाई देगा, इसीलिए सभी डिवाइस के लिए बैनर का साइज अलग-अलग होता है।
Recommended size for YouTube channel banner.
  • Smart TV   -  2560 x 1440 Pixel 
  • PC laptop  -  2560 x 423 Pixel 
  • Tablet        -  1855 x 423 Pixel
  • Mobile       -  1546 x 423 Pixel
लेकिन आपके यूट्यूब चैनल को सबसे ज्यादा मोबाइल पर देखा जाता है इसीलिए ज्यादातर चैनल बैनर मोबाइल के स्क्रीन साइज को ध्यान में रखकर बनाया जाते है, इसे बैनर का सेफ एरिया भी कहा जाता है। लेकिन canva पर आपको पहले से ही टेंप्लेट बने हुए मिलते हैं इसीलिए आपको साइज की कोई टेंशन नहीं लेनी है, अगर आप फोटोशॉप जैसे किसी सॉफ्टवेयर पर अपना चैनल बैनर बनाते हैं तो फिर आपको साइज की नॉलेज जरूर होनी चाहिए। 
नीचे दिए गए वीडियो में हमने आपको बिल्कुल आसान भाषा में यूट्यूब चैनल बैनर बनाना सिखाया है, क्योंकि आर्टिकल के अंदर इसे समझा पाना काफी मुश्किल है, आप इस वीडियो को ध्यान से देखिए और सीखिए।
video 

यूट्यूब प्रोफाइल पिक्चर कैसे बनाएं। 

किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए प्रोफाइल पिक्चर बनाना बहुत ही आसान है, लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल पिक्चर का साइज 1:1 होता है, आप किसी भी एडिटिंग सॉफ्टवेयर या टूल के अंदर इस साइज का कैनवास लेंगे और उस पर कोई भी फोटो जिसे आप प्रोफाइल पिक्चर बनाना चाहते हैं उसे सेट कर देंगे, आपका प्रोफाइल पिक्चर तैयार हो जाएगा। 
नीचे दिए गए वीडियो को देखकर आप आसानी से प्रोफाइल पिक्चर बनाना सीख सकते हैं। 
video 

लोगो कैसे बनाएं। 

वैसे तो लोगो बनाने के लिए थोड़ा बहुत तकनीकी ज्ञान का होना जरूरी है, लेकिन अब आपको टेंशन लेने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि AI का जमाना आ चुका है, आप AI की मदद से चंद मिनट में अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक आकर्षक और दमदार लोगों बना सकते हैं, मार्केट में बहुत सारे ऐसे टूल मौजूद हैं जो आपको फ्री में लोगो बनाकर देते हैं मैं फिलहाल यहां पर Ideogram AI का इस्तेमाल कर रहा हूं।
AI से कोई भी डिजाइन तैयार करवाने के लिए आपको prompt लिखना पड़ता है, आप जितना बेहतर prompt लिखेंगे आपको ये उतना ही बेहतर रिजल्ट देगा, आपको ज्यादा इंग्लिश नहीं भी आती है तो कोई बात नहीं, आप हिंदी में भी prompt लिख सकते हैं, चाहे तो बाद में उसे गूगल ट्रांसलेट की मदद से इंग्लिश में ट्रांसलेट भी कर सकते हैं। 
साधारण शब्दों में prompt का मतलब होता है सोच। पहले आप अपनी जरूरत को समझते हैं फिर उसके डिजाइन के बारे में सोचते हैं फिर अपनी सोच को लिखते हैं और इस लिखे हुए को ही prompt कहते हैं। जैसे कि "मेरे चैनल का नाम Cyber Sikka है, मैं इस चैनल पर लोगों के साथ ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके साझा करना चाहता हूं, इस चैनल का स्लोगन है Monetize your spare moments"। 
यह एक साधारण prompt बन गया, बस इतना सा लिखने के बाद Ideogram AI मुझे एक बेहतरीन सा लोगों बना कर दे देगा, अगर आप चाहे तो इसे और गहराई से लिख सकते हैं और बेहतर रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं, हालांकि prompt इंजीनियरिंग एक बड़ा विषय है जिसे सीखने के लिए आजकल मार्केट में अलग-अलग तरह के कोर्स भी लॉन्च हो रहे हैं, लेकिन यहां पर हमें ज्यादा इंजीनियर वाला दिमाग लगाने की आवश्यकता नहीं है। 
Ideogram AI से लोगों कैसे बनाया जाता है यह हमने नीचे दिए गए वीडियो में विस्तार से समझाया है, आप देख सकते हैं और सीख सकते हैं। 
video
उम्मीद करता हूं अब तक आप यूट्यूब प्रोफाइल पिक्चर लोगों और बैनर के बारे में लगभग सारी महत्वपूर्ण बातें भली-भांति समझ और सीख गए होंगे। यूट्यूब चैनल के लिए एक आकर्षक लोगो और बैनर बनाना आपके सफलता की कहानी का पहला अध्याय है। याद रखें, आपका डिजाइन आपकी पहचान है। 

अगर आपको यह लेख पसंद आया है और आपको इस लेख से कुछ सीखने को मिला है तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास जरूर शेयर करें ताकि सभी लोग सीख सकें और अपने चैनल की ब्रांडिंग को मजबूत बना सकें। अगर आपको मालूम नहीं है कि इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो यहां पर क्लिक करके सारा ज्ञान ग्रहण कर लीजिए।

 

FAQ: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल।

यूट्यूब के लिए बैनर का साइज कितना होना चाहिए?
यूट्यूब के लिए बैनर का आकार 2560 पिक्सल चौड़ा और 1440 पिक्सल ऊंचा होना चाहिए। यह आकार आपके बैनर को अलग-अलग डिवाइसों पर अच्छी तरह से दिखने में मदद करता है।
यूट्यूब चैनल को जल्दी से ग्रो कैसे करें?
यूट्यूब चैनल को जल्दी से ग्रो करने के लिए आपको नियमित रूप से अच्छी क्वालिटी के वीडियो बनाना चाहिए, सोशल मीडिया पर अपने चैनल को प्रमोट करना चाहिए, अन्य यूट्यूबर्स के साथ सहयोग करना चाहिए और अपने दर्शकों के साथ जुड़े रहना चाहिए।
1 दिन में यूट्यूब पर 1k सब्सक्राइबर कैसे प्राप्त करें?
एक दिन में 1000 सब्सक्राइबर पाना बहुत मुश्किल है और यह असंभव भी हो सकता है। सब्सक्राइबर धीरे-धीरे बढ़ते हैं। आपको लगातार मेहनत करनी होगी और हाई क्वालिटी वाला कंटेंट बनाना होगा।
किस प्रकार के यूट्यूब वीडियो सबसे ज्यादा देखे जाते हैं?
लोग अलग-अलग तरह के वीडियो देखना पसंद करते हैं। सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो में मनोरंजन, शिक्षा, संगीत, गेमिंग और व्लॉगिंग शामिल हैं।
यूट्यूब फेमस होने के लिए क्या चाहिए?
यूट्यूब पर फेमस होने के लिए आपको लगातार मेहनत करनी होगी, उच्च गुणवत्ता वाला कंटेंट बनाना होगा, अपने दर्शकों के साथ जुड़े रहना होगा और सोशल मीडिया पर अपने चैनल को प्रमोट करना होगा। धैर्य रखना भी बहुत जरूरी है क्योंकि कोई भी रातों-रात फेमस नहीं होता है।