ब्लॉगर में अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं ?

How to make website in blogger

अगर आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर अपने विचारों को लाखों लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं लेकिन इसके लिए आप एक भी रुपया खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो गूगल का ब्लॉगर प्लेटफार्म आपकी वेबसाइट के लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

(toc)


ब्लॉगर में अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं ?

ब्लॉगर में वेबसाइट बनाने के लिए आपको गूगल द्वारा सब कुछ मुफ्त में प्रदान किया जाता है, आप चाहे तो ब्लॉगर के माध्यम से आसानी से अपने ब्लॉग या वेबसाइट की शुरुआत कर सकते हैं, यह प्लेटफ़ॉर्म न केवल उपयोग में सरल है, बल्कि आपको कस्टम डोमेन, अनलिमिटेड स्टोरेज और SEO जैसी सुविधाएँ भी प्रदान करता है। जिससे आपकी वेबसाइट आकर्षक और प्रोफेशनल दिखती है, ब्लॉगर में अपनी वेबसाइट बनाना बेहद ही आसान है, इसके लिए आपको एचटीएमएल या जावा जैसी भाषा का ज्ञान होने की कोई आवश्यक नहीं है, नीचे हमने आपको स्टेप बाय स्टेप बताया है कि आप ब्लॉगर पर अपनी वेबसाइट कैसे बना सकते हैं।

साइन-अप और लॉगिन:

ब्लॉगर में वेबसाइट बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने किसी भी ब्राउज़र में उस जीमेल अकाउंट से लॉगिन कर लेना है जिस पर आप अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं, इसके बाद आपको सर्च बार पर blogger.com लिखकर सर्च करना है इसके बाद ब्लॉगर की वेबसाइट खुल जाएगी।

अगर आपने अभी तक अपना जीमेल अकाउंट नहीं बनाया है, या फिर आपको जीमेल अकाउंट बनाना नहीं आता है तो आप यहां पर क्लिक करके जीमेल अकाउंट बनाना आसानी से सीख सकते हैं, इस लेख में हमने आपको स्टेप बाय स्टेप जीमेल अकाउंट बनाना सिखाया है।
How to make your own website in blogger

ब्लॉग सेटअप:

अपने जीमेल अकाउंट के साथ ब्लॉगर में लोगिन करने के बाद आपको यहां पर क्रिएट ब्लॉग का ऑप्शन आएगा, इसके बाद आपने यहां पर अपने ब्लॉग का नाम लिखना है जो आपने पहले से ही तय किया होगा।
अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम लिखकर आप जैसे ही नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे तो फिर आपको यहां पर अपनी वेबसाइट का यूआरएल यानी कि डोमेन नेम लिखना होता है, आप अपनी वेबसाइट का जो भी नाम लिखना चाहते हैं लिख सकते है।
How to make your own website in blogger

अगर वह डोमेन नेम पहले से ही किसी और ने लिया है तो नीचे लाल अक्षरों में दिस ब्लॉग नेम इस नोट अवेलेबल लिखा हुआ आ जाएगा, अगर ऐसा होता है तो फिर आपको अपने डोमेन नेम को चेंज करके देखना है, जैसे ही वह नाम अवेलेबल होगा तो नीचे सेव का ऑप्शन इनेबल हो जाएगा, आप जैसे ही सेव पर क्लिक करेंगे तो आपकी वेबसाइट बनकर तैयार हो जाएगी, आप सीधे ब्लॉगर के डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे।
ब्लॉगर आपको डोमेन नेम होस्टिंग सब कुछ फ्री में प्रोवाइड करता है, लेकिन अगर आप ब्लॉगर का फ्री डोमेन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी वेबसाइट के नाम के आगे blogspot.com लिखा आएगा जैसे की xyz.blogspot.com,.
जिससे यूजर को यह पता चल जाएगा कि आपने ब्लॉगर की फ्री सेवा का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट बनाई है, अगर आप चाहे तो डोमेन नेम खरीद सकते हैं जिसके बाद आपकी वेबसाइट के नाम के पीछे blogspot.com लिखा हुआ नहीं आएगा।


ब्लॉगर डैशबोर्ड:

जैसा कि आप अब तक समझ गए होंगे कि ब्लॉगर पर सिर्फ 2 मिनट के अंदर वेबसाइट बनाई जा सकती है। लेकिन असली खेल तो इसके बाद शुरू होता है, ब्लॉगर के डैशबोर्ड के अंदर पहुंचने के बाद आपको बहुत सारे अलग-अलग तरह के ऑप्शन दिखाई देते हैं।
आपको इन सभी ऑप्शन के बारे में अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिए, तभी आप इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं और इनका फायदा उठा सकते हैं, आइये अब आपको ब्लॉगर डैशबोर्ड के अंदर मौजूद एक-एक फीचर को विस्तार से समझाते हैं।

वेबसाइट का नाम:

ब्लॉगर डैशबोर्ड के अंदर आते ही सबसे ऊपर लेफ्ट कॉर्नर में तीन लाइन दिखाई देती है, अगर आप इन लाइनों पर क्लिक करेंगे तो ब्लॉगर के जितने भी ऑप्शन आपको दिखाई दे रहे होंगे सब गायब हो जाएंगे।
अगर दोबारा इस पर क्लिक करेंगे तो सब वापस आ जाएंगे, इसके बगल में ब्लॉगर का आइकन नजर आता है, अगर आप इस पर क्लिक करेंगे तो यह आपको ब्लॉगर के डैशबोर्ड के अंदर ही पोस्ट में ले जाएगा, इसके नीचे आपको अपने वेबसाइट का नाम नजर आता है।
How to make your website in blogger
वेबसाइट के नाम के बगल में एक छोटा सा डाउन एरो का निशान दिखाई देता है, अगर आप इस पर क्लिक करेंगे, तो आपको उन सारे वेबसाइट के नाम दिखाई देंगे जो आपके लॉगिन जीमेल एड्रेस से बने होंगे, अगर आप कोई नई वेबसाइट बनाना चाहते हैं, तो इसी के नीचे आपको न्यू ब्लॉग का ऑप्शन भी मिल जाता है।

New Post:

जब भी आपको अपनी वेबसाइट के लिए नया पोस्ट लिखना हो तो आप नई पोस्ट पर क्लिक करते हैं, इसके बाद आपके सामने पोस्ट लिखने का ऑप्शन आ जाता है। ब्लॉगर में किस तरह से पोस्ट लिखना है यह सब हम आपको आगे बताएंगे, फिलहाल यहां पर आपको सिर्फ ब्लॉगर डैशबोर्ड के ऑप्शन के बारे में समझाया जा रहा है।

Posts:

ब्लॉगर डैशबोर्ड के अंदर यह वह जगह होती है, जहां पर आप अपने द्वारा लिखे गए सभी पोस्ट को देख सकते हैं, यहां से आप किसी भी पोस्ट को पब्लिश कर सकते है। पहले से पब्लिक पोस्ट को ड्राफ्ट में डाल सकते हैं, और किसी भी पोस्ट को रिओपन करके एडिट कर सकते हैं।

Stats:

इस ऑप्शन के अंदर आप अपनी वेबसाइट पर आने वाले सभी दर्शकों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं, यहाँ आप यह देख सकते हैं कि कितने लोग आपके ब्लॉग पर आए और कौन-सी पोस्ट सबसे ज़्यादा देखी गई और ट्रैफ़िक कहां से आ रहा है। यह किसी भी ब्लॉगर के लिए एक महत्वपूर्ण सेक्शन होता है।

Comments:

जैसा कि आप नाम से ही समझ गए होंगे कि ब्लॉगर में मौजूद कमेंट ऑप्शन के माध्यम से आप अपनी वेबसाइट पर आए लोगों के कमेंट को देख सकते है, और उन्हें प्रबंधित भी कर सकते हैं। यहां पर स्पैम कमेंट भी दिखाएं जाते हैं, आप चाहे तो उन्हें मैन्युअली अप्रूव भी कर सकते हैं और आप चाहे तो किसी कमेंट को डिलीट भी कर सकते हैं।

Earnings:

अगर आप अपनी वेबसाइट से कमाई करना चाहते हैं, तो Earnings क्षेत्र की मदद से आप अपने ब्लॉग के साथ गूगल ऐडसेंस को लिंक कर सकते हैं। अगर आपकी वेबसाइट गूगल ऐडसेंस की तरफ से अप्रूव हो गई है, तो इस फीचर की मदद से आप अपनी वेबसाइट से होने वाली कमाई देख सकते हैं, और साथ ही आप यहाँ से यह तय कर सकते हैं कि आपके ब्लॉग पर किस प्रकार के विज्ञापन दिखाए जाएँ।

Pages:

इस ऑप्शन की मदद से आप अपनी वेबसाइट में कोई नया पेज जोड़ सकते हैं, या फिर पहले से ही मौजूद पेज को देख सकते हैं, या फिर डिलीट कर सकते है। पेज और पोस्ट में अंतर यह है कि पेज स्थाई होते हैं, जैसे "About Us" या "Contact Us"।

Layout:

लेआउट ऑप्शन की मदद से आप अपनी वेबसाइट के डिजाइन को नियंत्रित कर सकते हैं, आप यहाँ से विभिन्न विजेट जैसे फॉलो बटन, पॉपुलर पोस्ट, सोशल मीडिया लिंक्स आदि अपनी वेबसाइट में जोड़कर उसे और भी ज्यादा उपयोगी और आकर्षक बना सकते हैं।

Theme:

थीम के अंदर आपको अपनी वेबसाइट के लिए पहले से ही मौजूद अलग-अलग तरह के टेंप्लेट मिलते हैं, आप यहाँ से थीम के रंग, फ़ॉन्ट और बैकग्राउंड जैसी चीज़ों को एडिट कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो किसी थर्ड पार्टी थीम को भी यहां से अपलोड कर सकते हैं, अगर आप थोड़ी बहुत तकनीकी जानकारी रखते हैं तो आप HTML कोड एडिट करके अपनी वेबसाइट को मनचाहा लुक दे सकते हैं।

How to CREAT website in blogger

Settings:

इस ऑप्शन की मदद से आप अपनी वेबसाइट के लिए बहुत सारी सेटिंग चेंज कर सकते हैं, जो आपकी वेबसाइट के लिए अनुकूल है। जैसे आप यहां से अपनी वेबसाइट का शीर्षक, विवरण और उसकी भाषा सेट कर सकते हैं, कस्टम डोमेन जोड़ सकते हैं और वेबसाइट का यूआरएल भी एडिट कर सकते हैं।
इसके अलावा आप यहां से यह भी तय कर सकते हैं कि आपकी वेबसाइट को कौन देख सकता है और इसे कौन एडिट कर सकता है। इसके अलावा इसमें मेटा टैग्स, कस्टम एरर पेज, रीडायरेक्शन और SEO से संबंधित महत्वपूर्ण सेटिंग्स होती हैं।

Reading List:

इस ऑप्शन की मदद से आप उन वेबसाइट की सूची देख सकते हैं जिसे आपने फॉलो किया होगा, आप यहां से उन वेबसाइट में आई नई पोस्ट्स और अपडेट्स देख सकते हैं, साथ ही नए ब्लॉग्स को फॉलो भी कर सकते हैं।

View Blog:

व्यू ब्लॉग के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी वेबसाइट को देख सकते हैं, लेकिन फिलहाल आपको अपनी वेबसाइट पर नाम के अलावा कुछ और नजर नहीं आएगा क्योकि आपने अभी तक कोई पोस्ट नहीं लिखा होगा, इसलिए अब आपको अपने वेबसाइट पर कुछ पोस्ट लिखनी है, और इसके बाद उसको कस्टमाइज करके एक शानदार लुक देना है।
उम्मीद करता हूं, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि ब्लॉगर में वेबसाइट कैसे बनाई जाती है, और यह भी समझ गए होंगे कि ब्लॉगर वेबसाइट डैशबोर्ड के अंदर हमें क्या-क्या ऑप्शन मिलते हैं और हम उन ऑप्शंस को किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

यदि आप ब्लॉगर पर अपनी वेबसाइट बनाकर अपनी ऑनलाइन जर्नी शुरू करना चाहते हैं, तो वेबसाइट शुरू करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप इन सभी बातों को समझना चाहते हैं और अपनी ऑनलाइन यात्रा को सफलता के शिखर तक पहुँचाना चाहते हैं, तो यहां पर क्लिक करके इन सभी बातों का अध्ययन कर लीजिए।


FAQ अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:

सवाल: क्या Blogger पर वेबसाइट बनाना फ्री है?
जवाब: हां, Blogger पर वेबसाइट बनाना पूरी तरह से फ्री है।
सवाल: Blog बनाने में कितना खर्च आता है?
जवाब: Blogger पर ब्लॉग बनाना फ्री है, लेकिन कस्टम डोमेन के लिए मामूली खर्च हो सकता है।
सवाल: Blog की शुरुआत कैसे करें?
जवाब: Blogger.com पर जाएं, अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करें, और "Create New Blog" विकल्प चुनकर अपने ब्लॉग की जानकारी भरें।
सवाल: ब्लॉग पोस्ट में कितने शब्द लिखने चाहिए?
जवाब: एक ब्लॉग पोस्ट में 500-1000 शब्द लिखना अच्छा माना जाता है, लेकिन यह विषय पर निर्भर करता है।
सवाल: क्या Blogger पर विज्ञापन दिखा सकते हैं?
जवाब: हां, आप AdSense के जरिए Blogger पर विज्ञापन दिखाकर कमाई कर सकते हैं।