फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर, लोगो और कवर फोटो कैसे बनाते हैं

How to make Facebook profile picture, logo and cover photo

फेसबुक आज के डिजिटल जमाने में सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। दुनिया भर में करोड़ों लोग अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक जानकारी साझा करने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं, करोड़ों लोगों की भीड में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए एक आकर्षक और यादगार प्रोफाइल बनाने के लिए एक शानदार प्रोफाइल पिक्चर, लोगो और कवर फोटो का होना बहुत जरूरी है। 

प्रोफाइल पिक्चर, लोगो और कवर फोटो आपके ब्रांड या व्यक्तित्व की पहली छाप बनाते हैं और लोगों को आपकी तरफ आकर्षित करते हैं। इसी बात को मध्य नजर रखते हुए इस लेख में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर, लोगो और कवर फोटो को बड़ी ही आसानी से बिना किसी ग्राफिक डिजाइनिंग स्किल के कैसे बना सकते हैं।

(toc)

प्रोफाइल पिक्चर क्या होती है?

प्रोफाइल पिक्चर आपकी फेसबुक प्रोफाइल या फिर किसी भी सोशल मीडिया प्रोफाइल की सबसे महत्वपूर्ण तस्वीर होती है जो आपके फेसबुक अकाउंट से जुड़ी हुई एक व्यक्तिगत छवि होती है, खास तौर पर ज्यादातर लोग अक्सर प्रोफाइल पिक्चर के रूप में अपनी तस्वीर का इस्तेमाल करते हैं, हालाँकि इसे बार-बार बदला जा सकता है। 

यह एक छोटी सी तस्वीर होती है जो आपकी प्रोफाइल के हर जगह दिखाई देती है, जैसे कि न्यूज फीड, कमेंट्स और मैसेजेस। प्रोफाइल पिक्चर के रूप में प्रदर्शित होने वाली तस्वीर आपके व्यक्तित्व का प्रतिनिधित्व करने वाली एक बेहतरीन तस्वीर होनी चाहिए। इसीलिए आपको हमेशा प्रोफाइल पिक्चर के रूप में एक हाई क्वालिटी और साफ सुथरी इमेज को चुनना चाहिए। 

लोगो क्या होता है?

लोगों का इस्तेमाल खास तौर पर फेसबुक पेज या ग्रुप के लिए किया जाता है, लोगो किसी ब्रांड या कंपनी की पहचान का प्रतिनिधित्व करता है। इसे बहुत सोच समझकर डिजाइन किया जाता है, क्योंकि इस बार-बार चेंज नहीं किया जा सकता है। लोगो एक ग्राफिक डिज़ाइन होता है यदि आप एक व्यावसायिक पेज चलाते हैं, तो एक अच्छा लोगो आपके ब्रांड को यादगार बनाने में मदद करेगा।

प्रोफाइल पिक्चर और लोगो के बीच क्या अंतर होता है ?

ज्यादातर लोग समझते है कि प्रोफाइल पिक्चर और लोगो एक ही चीज है इन दोनों में कोई खास फर्क नहीं होता है, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है इन दोनों में कुछ महत्वपूर्ण अंतर होते हैं, आइये जान लेते हैं कि आखिर प्रोफाइल पिक्चर और लोगो के बीच क्या अंतर होता है। 

  • प्रोफाइल पिक्चर: प्रोफाइल पिक्चर आपके चैनल से जुड़ी हुई एक व्यक्तिगत फोटो होती है, यह आपकी पहचान को दर्शाती है, जो आपके दोस्तों और फॉलोअर्स को ये दिखाने के लिए होती है कि आप कौन हैं। आमतौर पर लोग अक्सर प्रोफाइल पिक्चर के रूप में अपनी तस्वीर का इस्तेमाल करते हैं खास बात ये है कि इसे बार-बार बदला जा सकता है। 
  • लोगो: लोगो आपके ब्रांड या कंपनी की पहचान का प्रतिनिधित्व करता है जो आपके ब्रांड को यादगार बनाने और पहचानने में मदद करता है। इसे बहुत सोच समझकर डिजाइन किया जाता है, क्योंकि इसे बार-बार चेंज नहीं किया जा सकता है। 

फेसबुक पर प्रोफाइल पिक्चर और लोगो दोनों ही महत्वपूर्ण हैं। प्रोफाइल पिक्चर आपकी पहचान को दर्शाती है, जबकि लोगो आपके ब्रांड को यादगार बनाता है। दोनों का सही उपयोग करके आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल या फिर पेज को अधिक आकर्षक और प्रोफेसनल बना सकते हैं।

कवर फोटो क्या होती है?

कवर फोटो आपकी फेसबुक प्रोफाइल या फिर फेसबुक पेज के सबसे ऊपर दिखाई देने वाली एक बड़ी तस्वीर होती है। यह आपके प्रोफाइल या पेज को एक व्यक्तिगत या फिर प्रोफेशनल लुक देने का एक शानदार तरीका है। कवर फोटो आकर्षक होने से लोग आपकी फेसबुक प्रोफाइल या फेसबुक पेज की तरफ जल्दी आकर्षित होते हैं, अगर आपको मालूम नहीं है कि फेसबुक प्रोफाइल और फेसबुक पेज में क्या अंतर होता है तो आप यहां पर क्लिक करके आसानी से समझ सकते हैं, इस लेख में हमने आपको विस्तार से बताया है की आखिर फेसबुक प्रोफाइल और फेसबुक पेज के बीच क्या अंतर होता है। 

how to create a facebook profile picture


उम्मीद है अब तक आप इतना समझ गए हैं कि फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर, लोगो और कवर फोटो क्या होती है और यह इतने महत्वपूर्ण क्यों होते हैं। चलिए अब जानते हैं कि आखिर इन सब चीजों को कैसे बनाया जा सकता है। फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर, लोगो और कवर फोटो बनाना बेहद आसान है, अगर आप एक प्रोफेशनल ग्राफिक डिजाइनर नहीं भी हैं, आपने इससे पहले कोई भी डिजाइन तैयार नहीं किया है तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि आजकल इंटरनेट पर सैकड़ो ऐसे टूल और सॉफ्टवेयर मौजूद है जो आपको बिना किसी तकनीकी ज्ञान के प्रोफेशनल लोगो और कवर फोटो बनाने की इजाजत देते हैं। 

Heading

आजकल मार्केट में बहुत सारे ऐसे ग्राफिक डिजाइनिंग टूल्स और सॉफ्टवेयर मौजूद हैं, जो आपके बिना किसी तकनीकी ज्ञान के शानदार ग्राफिक डिजाइन तैयार करने में मदद करते हैं, इनमें सबसे लोकप्रिय और आसान सॉफ्टवेयर है CANVA जिसे आज के समय में ओशन ऑफ ग्राफिक डिजाइन भी कहा जा रहा है। खास बात यह है कि कनवा में आपको लगभग हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए पहले से ही हजारों की तादाद में टेंपलेट्स मौजूद मिलते हैं, जिन्हें आप हल्का-फुल्का एडिट करने के बाद अपना डिजाइन तैयार कर सकते हैं.

अगर आप चाहे तो CANVA के अलावा कोई दूसरा टूल या सॉफ्टवेयर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ग्राफिक डिजाइन के लिए कनवा के अलावा Adobe Express, Adobe Photoshop, GIMP, Pixlr, Ideogram AI समेत कई सॉफ्टवेयर मौजूद हैं, आप चाहे तो किसी और का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन मैं पर्सनली इन सब चीजों के लिए केनवा का इस्तेमाल करता हूं इसीलिए आपको भी कनवा पर ही प्रोफाइल पिक्चर और कवर आर्ट बनाना सिखाऊंगा। आइये सबसे पहले सीख लेते हैं आखिर आप फेसबुक कवर फोटो कैसे बना सकते हैं। 

फेसबुक कवर फोटो कैसे बनाएं। 

फेसबुक कवर फोटो 16:9 aspect ratio के साथ बनता है, लेकिन कनवा पर आपको इसके लिए पहले से ही बहुत सारे टेंप्लेट मिल जाते हैं, आप अपनी पसंद का कोई भी टेंप्लेट सेलेक्ट करें फिर उसे कस्टमाइज्ड करके अपने फेसबुक प्रोफाइल या पेज के लिए शानदार कवर फोटो बना सकते हैं। कनवा पर फेसबुक कवर फोटो कैसे बनाया जाता है इसके लिए हमने आपकी सुविधा के लिए एक वीडियो तैयार किया है, क्योंकि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें हम आपको लेख के माध्यम से नहीं समझा सकते हैं। आप इस वीडियो को ध्यान से देखिए और सीखिए।

फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर कैसे बनाएं। 

फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर बनाना सबसे आसान है, लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल पिक्चर का साइज 1:1 होता है, आप किसी भी फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर या टूल के अंदर इस साइज का कैनवस लेंगे और उस पर कोई भी फोटो जिसे आप प्रोफाइल पिक्चर बनाना चाहते हैं उसे सेट कर देंगे, आपका प्रोफाइल पिक्चर तैयार हो जाएगा। हालांकि आपका प्रोफाइल पिक्चर आपका सोशल मीडिया प्रोफाइल पर एक नंबर दिखे, इसके लिए कुछ सावधानियां बरतनी पड़ती है, जिसके लिए हमने आपके लिए एक वीडियो तैयार किया है, नीचे दिए गए वीडियो को देखकर आप आसानी से प्रोफाइल पिक्चर बनाना सीख सकते हैं। 

लोगो कैसे बनाएं। 

किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या फिर किसी बिजनेस के लिए लोगो बनाने के लिए थोड़ा बहुत तकनीकी ज्ञान का होना आवश्यक है, लेकिन AI के जमाने में आप बिना किसी टेक्निकल नॉलेज के बड़ी ही आसानी से अपने मनपसंद और अलग-अलग लोगो तैयार कर सकते हैं। आज के समय में मार्केट में बहुत सारे फ्री AI टूल मौजूद है आप जिनका इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन मैं आपको यहां पर Ideogram AI का इस्तेमाल करके लोगों बनाना सिखाऊंगा, क्योंकि यह बहुत आसान है और बेहतरीन रिजल्ट देता है। 

AI की मदद से किसी भी डिजाइन को तैयार करवाने के लिए आपको prompt लिखना पड़ता है, आप जितने विस्तार से और बेहतरीन तरीके से prompt लिखेंगे AI आपको उतना ही जबरदस्त रिजल्ट देगा, prompt लिखना कोई रॉकेट साइंस नहीं है, आप जैसा सोचते हैं, उसको लिखते हैं फिर उस लिखे हुए को कमांड के तौर पर AI  को देते हैं, यही prompt कहलाता है।

logo design tutorial


अगर आप प्रोफेशनल तरीके से या फिर अपने क्लाइंट के लिए AI का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो फिर आपको prompt इंजीनियरिंग को गहराई से समझाना पड़ेगा, prompt इंजीनियरिंग सीखने लिए आपको मार्केट में अलग-अलग तरह के कोर्स भी मिल जाएंगे, लेकिन यहां पर फिलहाल आपको ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है।  Ideogram AI से लोगों कैसे बनाया जाता है यह हमने नीचे दिए गए वीडियो में विस्तार से समझाया है आप देख सकते हैं और सीख सकते हैं। 

निष्कर्ष:

उम्मीद करता हूं अब तक आप फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर, लोगो और फेसबुक कवर फोटो बनाना बहुत अच्छी तरह से सीख गए होंगे, याद रखें एक बेहतरीन और आकर्षक प्रोफाइल पिक्चर लोगो या कवर फोटो फेसबुक पर आपकी सफलता का पहला अध्याय है, अगर आप फेसबुक पर एक सफल कंटेंट क्रिएटर बनकर अपना करियर बनाना चाहते हैं या फिर पैसा कमाना चाहते हैं तो साइबर सिक्का आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार है, आप हमें अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं और अपने खाली समय को मोनेटाइज करके अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं। 

अगर आप भी फेसबुक पर कंटेंट क्रिएटर बनकर ढेर सारा पैसा कमाना चाहते हैं और अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं तो यहां पर क्लिक करके सीख लीजिए। इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से बताया है कि आखिर फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।


FAQ: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल।

फेसबुक पर प्रोफाइल पिक्चर को सर्कल में फिट कैसे करें?
फेसबुक अपने आप आपकी प्रोफाइल पिक्चर को सर्कल में फिट कर देता है। आपको बस इतना करना है कि एक चौकोर तस्वीर चुनें और उसे अपलोड करें। फेसबुक खुद से उस हिस्से को चुन लेगा जो सर्कल में सबसे अच्छा लगेगा।
फेसबुक पेज कवर फोटो साइज कितना है?
फेसबुक पेज कवर फोटो का सही साइज 820 पिक्सल चौड़ा और 312 पिक्सल ऊंचा होता है। अगर आप इससे बड़ी तस्वीर अपलोड करते हैं, तो फेसबुक उसे अपने आप फिट कर लेगा। आपको इसके लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।
फेसबुक पर अपनी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कैसे पहुंचाएं?
अपनी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए आप कुछ चीजें कर सकते हैं, जैसे अच्छा कंटेंट बनाएं, सही समय पर पोस्ट करें, हैशटैग का इस्तेमाल करें, लगातार कंटेंट अपलोड करें, अपने दोस्तों और पेज को टैग करें इत्यादि।
फेसबुक पर ज्यादा व्यू कैसे आते हैं?
फेसबुक पर ज्यादा व्यू लाने के लिए आप ऊपर बताए गए तरीकों के अलावा, लाइव वीडियो बना सकते हैं, पोल कर सकते हैं और लोगों को कमेंट करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए क्या चाहिए?
फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए आपके पेज पर एक निश्चित संख्या में फॉलोअर्स होने चाहिए और आपका कंटेंट फेसबुक के नियमों का पालन करना चाहिए। इसके अलावा, आप विज्ञापन, स्पॉन्सरशिप या अपने प्रोडक्ट्स को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।