आज के डिजिटल युग में ईमेल संचार का सबसे लोकप्रिय माध्यम बन गया है। ईमेल के माध्यम से हम दुनिया के किसी भी कोने में मौजूद व्यक्ति से संपर्क कर सकते हैं। ईमेल एड्रेस बनाने के लिए बहुत सारी कंपनियां फ्री में ईमेल सर्विस प्रोवाइड करती हैं जैसे कि Yahoo Mail, Outlook, Gmail, iCloud Mail, ProtonMail इत्यादि लेकिन इनमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय जीमेल है. इसीलिए इस लेख में हम जीमेल अकाउंट के बारे में विस्तार से जानेंगे साथ ही जीमेल और ईमेल में क्या अंतर होता है, इस पर चर्चा करेंगे।
आज के समय में ईमेल और जीमेल बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं, बहुत सारे लोग इन्हें एक ही चीज समझते हैं, लेकिन इन दोनों के बीच बहुत बड़का अंतर है, इसीलिए जीमेल और ईमेल के बीच अंतर समझने से पहले यह समझना जरूरी है की आखिर जीमेल और ईमेल क्या है, तो फिर आइये सबसे पहले समझ लेते हैं कि आखिर ईमेल क्या होता है।
Email क्या है.
ईमेल या इलेक्ट्रॉनिक मेल एक ऐसी सेवा है जिसके ज़रिए आप इंटरनेट के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को पत्र या संदेश भेज सकते हैं। यह पारंपरिक डाक सेवा की तरह ही है, बस इसमें आपको खत लिखने के लिए कागज़ और पेन की ज़रूरत नहीं होती है। आप अपने कंप्यूटर, स्मार्टफोन या किसी अन्य इंटरनेट से जुड़े डिवाइस से ईमेल भेज सकते हैं।
Email का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) है. इसका आविष्कार 1971 में किया गया था. जिस तरह कागज पर लिखे गए संदेश को चिट्ठी कहते हैं उसी तरह से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर लिखे गए टेक्स्ट मैसेज को ई-मेल कहते हैं.
ईमेल का उपयोग क्यों किया जाता हैं?
वैसे तो ईमेल का उपयोग किए जाने के विभिन्न कारण हो सकते हैं लेकिन मैं आपको कुछ महत्वपूर्ण कारण बता रहा हूं जिस वजह से ज्यादातर लोग इसे इस्तेमाल करते हैं.
- तेज़ संचार: ईमेल पारंपरिक डाक सेवा की तुलना में बहुत तेज़ है। आप कुछ ही सेकंड में अपना संदेश दुनिया के किसी भी कोने में भेज सकते हैं। खास बात यह है कि इसे भेजने वाले और प्राप्त करने वाले के अलावा कोई और नहीं पढ़ सकता है. जबकि डाक द्वारा भेजे गए पत्र को बीच में किसी के द्वारा पढ़े जाने की आशंका बनी रहती है।
- सस्ता: ईमेल भेजने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई खर्चा नहीं करना पड़ता है, इसके लिए सिर्फ आपके मोबाइल या कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्ट होना चाहिए, यह पूरी तरह से फ्री है, आप जितने मर्जी उतने ईमेल भेज सकते हैं, इसके बदले आपसे कोई ₹1 भी मांगने वाला नहीं है।
- सुविधाजनक: ईमेल भेजना बहुत ही आसान और सुरक्षित है, आप किसी भी जगह पर बैठे-बैठे या फिर खड़े-खड़े दुनिया की किसी भी कोने में ईमेल भेज सकते हैं या फिर ईमेल प्राप्त कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसे आसानी से एडिट और फॉरवर्ड किया जा सकता है.
- फ़ाइलें भेजें: आप ईमेल के माध्यम से सिर्फ टेक्स्ट मैसेज ही नहीं बल्कि फ़ाइलें, दस्तावेज़, फोटो वीडियो समेत ऑडियो भी भेज सकते हैं। जो कुछ ही सेकंड में प्राप्त करता तक पहुंच जाती है.
- कई लोगों को एक साथ ईमेल: आप एक ही ईमेल को कई लोगों को एक साथ भेज सकते हैं। जिससे आपका बहुत सारा समय बचता है, शायद यही वजह है कि ईमेल आज के समय में संचार का सबसे लोकप्रिय साधन बना हुआ है।
ईमेल कैसे काम करता है?
ईमेल क्या होता है और इसे इस्तेमाल क्यों किया जाता है इस बारे में तोआप समझ चुके हैं, लेकिन अब आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर ईमेल काम कैसे करता है, दरअसल जब आप कोई ईमेल भेजते हैं, तो वह संदेश एक सर्वर पर जाता है। यह सर्वर एक बड़ा कंप्यूटर होता है जो आपके ईमेल को स्टोर करता है। जब प्राप्तकर्ता अपने ईमेल अकाउंट में लॉग इन करता है, तो वह सर्वर से आपका संदेश डाउनलोड कर लेता है और आपके द्वारा भेजे गए ईमेल को पढ़ लेता है।
अब तक आपने यह जान लिया है कि ईमेल क्या होता है, इसका उपयोग कैसे किया जाता है और यह कैसे काम करता है। चलिए अब यह जान लेते हैं कि आखिर जीमेल क्या होता है।
Gmail क्या है?
जीमेल (Gmail) एक मुफ्त ईमेल सेवा है जिसे Google द्वारा प्रदान किया जाता है। यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय ईमेल सेवा प्रदाता है। जीमेल अकाउंट बनाने के लिए आपको केवल एक वैध ईमेल एड्रेस और पासवर्ड की आवश्यकता होती है। जीमेल अकाउंट बनाने के बाद आप ईमेल भेज सकते हैं, प्राप्त कर सकते हैं। जिस तरह पत्र को पहुंचाने के लिए डाकिया की जरूरत होती है उसी तरह ईमेल को भेजने या फिर प्राप्त करने के लिए ईमेल आईडी की जरूरत होती है. जीमेल हमें फ्री में ईमेल भेजने और प्राप्त करने की सर्विस देता है. लेकिन वर्तमान समय में जीमेल का उपयोग ईमेल भेजने से ज्यादा अन्य कामों के लिए किया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जीमेल को गूगल ने 4 अप्रैल 2004 को लांच किया था. जिसके बाद ज्यादातर लोग ईमेल भेजने के लिए जीमेल का ही इस्तेमाल करते हैं.
जीमेल की प्रमुख विशेषताएं क्या है?
जैसा कि मैंने आपको बताया कि जीमेल दुनिया की सबसे लोकप्रिय फ्री ईमेल सेवा प्रोवाइड है, ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर जीमेल के अंदर ऐसी क्या विशेषताएं हैं जो उसे अन्य ईमेल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों से अलग और बेहतर बनाता है, आइये ये भी जान लेते हैं।
- ज्यादा स्टोरेज: जीमेल अकाउंट में अन्य ईमेल सेवाओं की तुलना में आपको ज्यादा स्टोरेज स्पेस मिलता है, जिसमें आप अपने फोटो, वीडियो समेत अन्य महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट सेव करके रख सकते हैं और दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी डिवाइस से उन्हें एक्सेस कर सकते हैं, मौजूदा समय में आपको जीमेल फ्री में 15 GB स्टोरेज उपलब्ध कराता है जिसे आप अपनी आवश्यकता अनुसार बड़ा भी सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है, अगर आप पैसे नहीं देना चाहते हैं तो फिर 15 GB स्टोरेज फुल हो जाने के बाद फ्री में दूसरा जीमेल अकाउंट बना सकते हैं, उसमें फिर से आपको 15 GB स्टोरेज मिल जाएगा।
- खोजने की सुविधा: जीमेल के अंदर आपको अपना ईमेल खोजने का ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप अपने कई साल पुराने ईमेल को भी आसानी से ढूंढ सकते हैं। इस फीचर की मदद से आपको अपना कोई भी ईमेल ढूंढने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है।
- लेबल: जीमेल के अंदर आप अपने ईमेल को लेबल देकर उन्हें व्यवस्थित कर सकते हैं। जो बहुत ही सुविधाजनक होता है और साथ ही देखने में भी एक नंबर लगता है।
- स्पैम फिल्टर: जीमेल में एक स्पैम फिल्टर होता है जो आपके इनबॉक्स को स्पैम ईमेल से सुरक्षित रखता है। जब भी जीमेल को लगता है कि कोई आपको स्पैम ईमेल भेज रहा है तो वह तुरंत उस ईमेल को स्पैम फोल्डर में डाल देता है। इससे आपके जीमेल अकाउंट के हैक होने के चांस भी काफी कम हो जाते हैं.
- Google ऐप्स के साथ Integration: जीमेल को Google के अन्य ऐप्स जैसे कि Google ड्राइव, Google कैलेंडर आदि के साथ Integration किया जा सकता है। यह फीचर बहुत ही कमाल का है, जिससे यूजर को बहुत अधिक सुविधा होती है।
यहां तक आपने जीमेल और ईमेल के बारे में अच्छी तरह से जानकारी हासिल कर ली है, अगर आपको अभी भी समझ नहीं आया है कि जीमेल और ईमेल क्या होता है तो आप इस लेख को दोबारा से पढ़ सकते हैं, आइये अब यह जान लीजिए कि आखिर जीमेल और ईमेल में क्या अंतर होता है।
Gmail और Email में अंतर।
वैसे तो आप अभी तक समझ ही गए होंगे कि आखिर जीमेल और ईमेल में क्या अंतर होता है, अगर नहीं समझे हैं तो मैं आपको बता दूं कि ईमेल एक संचार का तरीका है, जैसे कि एक पत्र, जिसे इंटरनेट के जरिए भेजा जाता है, जबकि जीमेल एक विशिष्ट प्रकार का ईमेल सेवा प्रदाता है। यह Google कंपनी द्वारा प्रदान की जाने वाली एक मुफ्त सेवा है। साधारण भाषा में समझे तो किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से भेजा गया टेक्स्ट मैसेज मेल कहलाता है और इस टेक्स्ट मैसेज को पहुंचाने वाली सर्विस को जीमेल कहा जाता है. उदाहरण के लिए पत्र ईमेल है तो उसे पहुंचाने वाला डाकिया यानी पोस्टमैन जीमेल है। जिस तरह किसी पत्र को डाक सेवा या फिर डाकिया प्राप्तकर्ता तक पहुंचना है उसी तरह जीमेल ईमेल को प्राप्तकर्ता तक पहुंचना है।
उम्मीद करता हूं अब तक आप भली भांति समझ गए होंगे कि जीमेल क्या होता है और ईमेल क्या होता है और इन दोनों में क्या अंतर होता है। अगर आप इस बात को समझ गए हो हैं तो अब आप अपना जीमेल अकाउंट बना सकते हैं और गूगल की इस फ्री सेवा का लुफ्त उठा सकते हैं, अगर आपको जीमेल अकाउंट बनाना नहीं आता है तो आप यहां पर क्लिक करके सीख सकते हैं. मैंने आपको इस आर्टिकल में मोबाइल कंप्यूटर से और स्मार्टफोन दोनों में जीमेल अकाउंट बनाना सिखाया है.
अगर आप कंटेंट क्रिएटर बनकर ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो साइबर सिक्का आपकी मदद के लिए हमेशा तत्पर है, हम साइबर सिक्का के माध्यम से आपको टेक्स्ट और वीडियो दोनों तरीके से ऑनलाइन पैसा कमाने के अलग-अलग तरीकों के बारे में बताते हैं, इसीलिए आप हमें अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं।