जीमेल अकाउंट को सुरक्षित कैसे रखें, जीमेल अकाउंट को हैकरों से कैसे बचाएं

how to secure Gmail account

आज के डिजिटल जमाने में जीमेल अकाउंट हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है, अब जीमेल सिर्फ ईमेल भेजने और प्राप्त करने का माध्यम नहीं रह गया है बल्कि यह हमारी डिजिटल दुनिया की चाबी बन गई है। जीमेल के अंदर हमारा बहुत ही महत्वपूर्ण डाटा होता है इसीलिए दुनिया भर के हैकरों की नजर जीमेल अकाउंट पर बनी रहती है। 

अगर एक बार आपका जीमेल अकाउंट हैक हो जाता है तो आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है, इसीलिए अपने जीमेल अकाउंट को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपने जीमेल अकाउंट को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं या फिर अपने जीमेल अकाउंट की सुरक्षा कैसे बढ़ा सकते हैं, लेकिन इससे पहले यह जान लेते हैं कि आखिर जीमेल अकाउंट इतना महत्वपूर्ण क्यों होता है।  


(toc)


जीमेल अकाउंट इतना महत्वपूर्ण क्यों होता है?

  • व्यक्तिगत जानकारी: जीमेल अकाउंट में हमारा नाम, जन्मतिथि, ईमेल एड्रेस, और कई बार हमारे फ़ोन नंबर भी मौजूद होते हैं।
  • संपर्क सूची: जीमेल अकाउंट में हमारे दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों के फोन नंबर सुरक्षित रहते हैं।
  • डिजिटल संपत्ति: Google Drive में हमारे महत्वपूर्ण दस्तावेज़, फोटो, और वीडियो जैसी तमाम चीज स्टोर होते हैं।
  • ऑनलाइन गतिविधि: जीमेल अकाउंट में हमारी सर्च हिस्ट्री जैसे यूट्यूब पर हम क्या देखते हैं, गूगल पर हम क्या सर्च करते हैं, इंटरनेट पर हम क्या ब्राउज़र करते हैं यह सारी चीज से रहती है।

यहां तक आपने यह जान लिया कि जीमेल अकाउंट हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है, लेकिन अब यह जान लेते हैं कि आखिर जीमेल अकाउंट की सुरक्षा जरूरी क्यों है।

जीमेल अकाउंट की सुरक्षा जरूरी क्यों है?

  • पहचान चोरी: अगर आपका जीमेल अकाउंट हैक हो जाता है तो आपकी व्यक्तिगत जानकारी चोरी हो सकती है। जिससे हैकर आपको ब्लैकमेल कर सकता है और आपसे पैसे भी वसूल सकता है। 
  • आर्थिक नुकसान: अगर आपने अपने बैंक खाते को अपने जीमेल अकाउंट से लिंक किया है तो आपका पैसा भी चोरी हो सकता है। वर्तमान समय में अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। 
  • डेटा चोरी: आपके महत्वपूर्ण डेटा जैसे कि दस्तावेज़, फोटो, और वीडियो हैकरों के हाथ लग सकते हैं। इसके बाद हैकर उन्हें डिलीट कर सकता है या फिर आपको वापस देने के बदले में पैसा ले सकता है। 
  • दुर्भावनापूर्ण गतिविधि: हैकर आपके अकाउंट का उपयोग करके आपके दोस्तों और परिवार को नुकसान पहुंचा सकता है, या फिर आपकी तरफ से उन्हें ईमेल भेजकर पैसे भी ले सकता है।  
  • सोशल मीडिया अकाउंट: आज के समय में ज्यादातर सोशल मीडिया अकाउंट जैसे कि युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि जीमेल अकाउंट से ही लिंक होते हैं, ऐसे में अगर किसी हैकर ने आपके जीमेल अकाउंट को हैक कर लिया तो आपका युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि सब उसके पास चला जाएगा।

अभी तक आपने यह जान लिया कि जीमेल अकाउंट हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है और इसकी सुरक्षा उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है, आइये अब जान लेते हैं कि आखिर हम अपने जीमेल अकाउंट को सुरक्षित कैसे रख सकते हैं। 

जीमेल अकाउंट को सुरक्षित कैसे रखें? 

  • मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें: जीमेल अकाउंट को सुरक्षित रखने का सबसे पहला और सबसे महत्वपूर्ण कदम है एक मज़बूत पासवर्ड चुनना, क्योंकि पासवर्ड ही आपकी डिजिटल तिजोरी की चाबी है। एक मज़बूत पासवर्ड वह होता है जिसे आसानी से तोड़ा न जा सके। जबकि आसान पासवर्ड को अनुमान लगाकर भी तोड़ा जा सकता है। अपने पासवर्ड को मजबूत और उसे सुरक्षित रखने के लिए आपको निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान देना अति आवश्यक है। 
  • कम से कम 8 कैरेक्टर: आपका पासवर्ड जितना लंबा होगा उसे तोड़ पाना उतना ही कठिन होगा, आपने कम से कम 8 या फिर 8 से ज्यादा कैरेक्टर का पासवर्ड बनाना है।
  • अक्षर, संख्या और स्पेशल कैरक्टर का इस्तेमाल: आपने अपने पासवर्ड में हमेशा अक्षर संख्या और स्पेशल कैरक्टर का इस्तेमाल करना है, अपने पासवर्ड में छोटे-बड़े अक्षरों, संख्याओं और स्पेशल कैरक्टर जैसे @, #, $ आदि का इस्तेमाल जरूर करना है, जो एक स्ट्रांग पासवर्ड कहलाता है।
  • अलग-अलग पासवर्ड: अगर आपके पास एक से ज्यादा जीमेल अकाउंट है तो आप प्रत्येक अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें क्योंकि अगर किसी कारण से आपका एक अकाउंट हैक हो गया तो फिर सभी अकाउंट हैक हो सकते हैं। अगर आपने अलग-अलग अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखे होंगे तो फिर एक अकाउंट के हैक हो जाने पर दूसरे अकाउंट को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 
  • पासवर्ड बदलते रहें: अक्सर लोगों को अपना पासवर्ड याद ही नहीं रहता है अगर वह अपने मोबाइल में एक बार जीमेल अकाउंट लॉगिन कर देते हैं तो फिर वह लॉगिन ही रहता है, लेकिन हर जीमेल अकाउंट यूजर को समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहना चाहिए, हर तीन महीने में एक बार अपना पासवर्ड बदलना एक अच्छी आदत मानी जाती है।
  • Two-Factor Authentication: यह आपके जीमेल अकाउंट के लिए एक अतिरिक्त सुरक्षा परत है जो आपकी जीमेल अकाउंट को हैक होने से बचाती है, अगर किसी भी तरह आपका पासवर्ड लीक हो गया है तो फिर भी कोई आपके अकाउंट को लॉगिन नहीं कर पाएगा, क्योंकि जब आप अपने जीमेल अकाउंट के लिए Two-Factor Authentication को ऑन कर देते हैं तो फिर सिर्फ पासवर्ड की मदद से आपके अकाउंट को लॉगिन नहीं किया जा सकता है। फिर आपके जीमेल अकाउंट को लोगिन करने के लिए पासवर्ड के साथ-साथ एक कोड भी दर्ज करना होता है, जो आपके फोन या किसी अन्य सुरक्षित डिवाइस पर भेजा जाता है, जिससे यह सुनिश्चित हो जाता है कि वह आप ही हैं जो अकाउंट में लॉगिन कर रहे हैं। अगर आपको जीमेल अकाउंट में Two-Factor Authentication ओन करना नहीं आता है तो यहां पर क्लिक करके आप सीख सकते हैं, इस लेख में हमने विस्तार से इसे ऑन करना सिखाया है। 
how to protect gmail account from hackers

  • सुरक्षित Wi-Fi नेटवर्क का इस्तेमाल करें: आजकल बहुत सारे लोग पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं, चाहे वह कैफे हो, होटल हो या फिर एयरपोर्ट। यह नेटवर्क भले ही हमें इंटरनेट से जुड़े रहने में मदद करते हैं लेकिन इनका उपयोग करते समय हमें सावधान रहना चाहिए क्योंकि पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क सुरक्षित नहीं होते हैं। अधिकांश पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क पर कोई पासवर्ड नहीं होता है, जिसका मतलब है कि कोई भी उनसे जुड़ सकता है। हैकर्स अक्सर पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क पर नजर रखते हैं, इसीलिए कभी भी पब्लिक वाई-फाई इस्तेमाल करते समय अपने डिवाइस में कोई पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर या कोई व्यक्तिगत जानकारी टाइप ना करें, पब्लिक वाई-फाई पर ऑनलाइन बैंकिंग या शॉपिंग करना बहुत खतरनाक हो सकता है। अगर आप कभी भी पब्लिक Wi-Fi का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो VPN का इस्तेमाल जरूर करें।
  • फिशिंग हमलों से सावधान रहें: जिस तरह मछली को खाने का लालच देकर उसे कांटे में फंसा लिया जाता है, उसी तरह ऑनलाइन आपको किसी तरह धोखे में फंसा कर आपकी जानकारी चुराई जाती है, इसे ही फिशिंग कहते हैं। फिशिंग हमला एक तरफ से साइबर हमला है जिसमें हमलावर ईमेल, टेक्स्ट मैसेज या सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क करते हैं और आपको एक भरोसेमंद संस्था या व्यक्ति होने का झांसा देते हैं। फिर वे आपसे आपका पासवर्ड, बैंक खाते की जानकारी या अन्य संवेदनशील जानकारी साझा करने के लिए कहते हैं। या फिर आपको किसी पेड़ प्रोडक्ट को फ्री में देने का झांसा देकर आपसे किसी लिंक पर क्लिक कराया जाता है। फिशिंग हमले से बचने के लिए आपको किसी भी यूआरएल पर बिना सोचे समझे क्लिक नहीं करना है क्योंकि हमलावर अक्सर नकली वेबसाइट बनाते हैं जो असली वेबसाइट की तरह दिखती है, इसीलिए किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले आपको यूआरएल को ध्यान से देख लेना है, अगर आपको यूआरएल संदिग्ध लग रहा है तो उस पर क्लिक नहीं करना है। अगर आपको किसी अनजान व्यक्ति से ईमेल मिलता है जिसमें अटैचमेंट होता है, तो उस अटैचमेंट को न खोलें। यह एक वायरस या मैलवेयर हो सकता है जो आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके अलावा फिशिंग से बचने के लिएआप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में अच्छे एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें, मजबूत पासवर्ड बनाकर रखें, अपने पासवर्ड को नियमित रूप से बदलते रहे और Two-Factor Authentication को ऑन करके रखें, पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल न करें।
  • अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें: अपने डिवाइस को सुरक्षित रखना आपके जीमेल अकाउंट की सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण पहलू है। आपका स्मार्टफोन या कंप्यूटर आपके जीमेल अकाउंट तक पहुंचने का मुख्य द्वार है। अगर आपका डिवाइस सुरक्षित नहीं है तो कोई भी आपका अकाउंट हैक कर सकता है। अपने डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें, अपने डिवाइस को निरंतर अपडेट करते रहें, जब आप अपने डिवाइस को इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो उसे लॉक करके रखें, ऐसे में अगर कोई आपका डिवाइस चुरा भी लेता है या फिर खो जाता है तो कोई भी आपके डिवाइस को ऑन नहीं कर पाएगा और आपके अकाउंट तक नहीं पहुंच पाएगा।
  • Google security check: Google security check एक ऐसी जाँच सुविधा है जो आपके गूगल अकाउंट की सुरक्षा को मजबूत बनाने में मदद करती है, यह एक ऑटोमेटिक सिस्टम होता है जो नियमित रूप से आपके अकाउंट की गतिविधियों की जांच करता है और आपको किसी भी संभावित खतरे के बारे में बताता है। अगर कोई आपके अकाउंट में किसी नए डिवाइस से लॉग इन करने की कोशिश करता है और आपको इसके बारे में पता नहीं है, तो Google की सुरक्षा जांच आपको एक सूचना देगी। यह सूचना आपको यह बताएगी कि एक नया डिवाइस आपके अकाउंट से जुड़ा हुआ है और आपसे पूछेगा कि क्या आपने यह बदलाव खुद किया है, अगर नहीं किया है तो आप तुरंत अपना पासवर्ड बदल सकते हैं और उस डिवाइस को अपने अकाउंट से हटा सकते हैं, आप Google की सुरक्षा जांच अपने Google अकाउंट की सेटिंग्स में जाकर कर सकते हैं। 
  • कम सक्रिय उपकरणों को हटा दें: जब आप अपने Google अकाउंट को किसी नए डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, टैबलेट, या कंप्यूटर से जोड़ते हैं तो Google उस डिवाइस को आपके अकाउंट से लिंक कर लेता है। इसका मतलब है कि आप उस डिवाइस से अपने अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं, अगर आपने किसी पुराने या खोए हुए डिवाइस से अपने अकाउंट को लिंक किया हुआ है तो कोई और उस डिवाइस का उपयोग करके आपके अकाउंट में घुस सकता है। आप अपने Google अकाउंट की सुरक्षा सेटिंग्स में जाकर उन डिवाइसों को हटा सकते हैं जिनका आप अब उपयोग नहीं करते हैं। अपने अकाउंट से कम इस्तेमाल वाले डिवाइसों को हटाकर आप अपने अकाउंट की सुरक्षा को मजबूत बना सकते हैं। ध्यान रहे आपका गूगल अकाउंट सिर्फ उस डिवाइस में लॉगिन होना चाहिए जिसे आप खुद इस्तेमाल कर रहे हैं आपको उन सभी डिवाइसों से अपना अकाउंट को हटा देना चाहिए जिनका आप अब उपयोग नहीं करते हैं। इससे आपका अकाउंट हैक होने का खतरा कम हो जाएगा और आपकी गोपनीयता भी बनी रहती हैं।
Use a password manager


  • पासवर्ड मैनेजर का उपयोग करें: पासवर्ड मैनेजर एक ऐसा सॉफ्टवेयर या ऐप होता है जो आपके सभी ऑनलाइन अकाउंट्स के पासवर्ड को एक सुरक्षित जगह पर स्टोर करता है। यह आपके लिए एक मजबूत और यूनिक पासवर्ड बनाने और याद रखने का काम आसान कर देता है। जब भी आप किसी नई वेबसाइट पर साइन अप करते हैं तो पासवर्ड मैनेजर एक मजबूत पासवर्ड जनरेट कर देता है और उसे स्टोर कर लेता है, फिर बाद में जब भी आप उस वेबसाइट पर लॉगिन करेंगे तो आपको केवल अपना मास्टर पासवर्ड याद रखना होता है और पासवर्ड मैनेजर आपके लिए खुद पासवर्ड भर देगा। पासवर्ड मैनेजर चुनते समय आपको इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि आप किस कंपनी का पासवर्ड मैनेजर चुन रहे हैं क्या वह कंपनी विश्वास करने लायक है या नहीं ? अगर विश्वास की बात हो गई है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि गूगल का खुद गूगल पासवर्ड मैनेजर है जिसे क्रोम ब्राउजर में इनबिल्ट किया गया है, इसके अलावा 1Password, Bitwarden, LastPass जैसी कंपनियां आपको पासवर्ड मैनेजर की सुविधा प्रदान करती हैं। 

निष्कर्ष:

जीमेल अकाउंट हमारी डिजिटल लाइफ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा ही नहीं है बल्कि यह हमारी डिजिटल लाइफ की चाबी है, इसीलिए इसे सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है, अगर आप उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हैं तो आपके  जीमेल अकाउंट के हैक होने के चांस बहुत कम हो जाते हैं। 

फिलहाल यह जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दीजिए और इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी अपने जीमेल अकाउंट को सुरक्षित रख सके। अगर आपको जीमेल अकाउंट बनाना नहीं आता है तो यहां पर क्लिक करके सीख लीजिए। 


FAQ: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल।

क्या जीमेल हैक हो सकता है?
जी हां, जीमेल को हैक किया जा सकता है। जैसे कोई भी ऑनलाइन अकाउंट हैक हो सकता है, वैसे ही जीमेल भी हैक हो सकता है। इसलिए हमें हमेशा अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के इस लेख में बताई गई बातों को ध्यान रखना चाहिए।
क्या मेरा गूगल अकाउंट सुरक्षित है?
यह कहना मुश्किल है कि आपका गूगल अकाउंट पूरी तरह से सुरक्षित है या नहीं। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने अपना अकाउंट कितना मजबूत बनाया है। अगर आप इस लेख में बताई गई सभी बातों पर अमल करते हैं तो काफी हद तक आपका गूगल अकाउंट सुरक्षित रह सकता है।
जीमेल कितना सुरक्षित है?
जीमेल एक बहुत ही सुरक्षित ईमेल सेवा है। गूगल अपने उपयोगकर्ताओं के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए लगातार काम करता रहता है। लेकिन, कोई भी ऑनलाइन सेवा पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होती है। इसलिए, आपको अपने हिस्से से भी सुरक्षा के उपाय करने चाहिए।
क्या गूगल आईडी और ई-मेल आईडी एक ही है?
जी हां, गूगल आईडी और ई-मेल आईडी एक ही चीज हैं। जब आप एक गूगल अकाउंट बनाते हैं, तो आपको एक अलग ई-मेल आईडी दी जाती है, जिसे आपका गूगल आईडी कहा जाता है।
ईमेल का दूसरा नाम क्या है?
ईमेल का दूसरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल है। इसे हम इलेक्ट्रॉनिक डाक भी कह सकते हैं। ईमेल एक ऐसी सेवा है जिसके जरिए हम किसी भी व्यक्ति को इंटरनेट के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं।
Tags