सोशल मीडिया मैनेजर की डिग्री कैसे हासिल करें।

How to get a Social Media Manager degree

वर्तमान समय में डिजिटल मार्केटिंग के बढ़ते डिमांड की वजह से युवाओं को लगातार एक से बढ़कर एक नौकरी के अवसर मिल रहे हैं, डिजिटल मार्केटिंग के इस विशाल नेटवर्क में एक पोस्ट है सोशल मीडिया मैनेजर की, जिसका काम किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज या फिर हैंडल करना होता है, डिजिटल मार्केटिंग के विस्तार के बाद लगभग सभी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन मार्केट में भी सेल कर रही हैं। 

किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचने के लिए कंपनी के पास सोशल मीडिया पर दर्शक होने चाहिए जिनमें से कुछ दर्शक बाद में उनके ग्राहक बन जाते हैं, सोशल मीडिया पर दुनिया भर से करोड़ों लोग अपना समय व्यतीत करते हैं, कंपनी उन्हीं लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी ऑडियंस बनाती है, जो धीरे-धीरे ग्राहक में कन्वर्ट हो जाते हैं। 

आज के समय में किसी भी कंपनी की सफलता के लिए डिजिटल मार्केटिंग एक महत्वपूर्ण रोल प्ले करती है, कोई भी कंपनी डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से अपनी कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल और वेबसाइट को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंच जा सकती है। अगर आप भी सोशल मीडिया मैनेजर बनकर अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं तो आप सालाना कम से कम सात से आठ लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं, इसी बात को मध्यनजर रखते हुए आज के इस लेख में हम आपको सोशल मीडिया मैनेजर बनने का पूरा प्रक्रिया समझाएंगे इसीलिए पोस्ट को ध्यान से पढ़िएगा। 


(toc)


सोशल मीडिया मैनेजर बनने के लिए जरूरी डिग्री:   

सोशल मीडिया मैनेजर बनने के लिए आपको किसी तरह की कोई डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन आपको विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में अच्छी खासी नॉलेज होनी चाहिए, जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब लिंकडइन, जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए कंपनियां अक्सर सोशल मीडिया मैनेजर को हायर करते हैं, कंपनियों के अलावा राजनेता और सेलिब्रिटी भी सोशल मीडिया मैनेजर को हायर करती हैं। 


यूट्यूब से सीखे:

अगर आप घर बैठे बिना ₹1 खर्च किए सोशल मीडिया मैनेजर बनकर अपना एक सफल कैरियर बनाना चाहते हैं तो यूट्यूब आपके लिए सबसे आसान और सुरक्षित माध्यम बन सकता है, यूट्यूब पर आपको हजारों के तादाद में ऐसे ट्यूटोरियल मिल जाएंगे जिनमें सोशल मीडिया मैनेजर बनने के लिए बेसिक से लेकर एडवांस तक की जानकारी दी जाती है। 

आप शुरुआत में अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुद के अकाउंट बना लीजिए और यूट्यूब पर ट्यूटोरियल देखकर खुद प्रेक्टिस कीजिए, इससे आप बड़ी ही आसानी से सोशल मीडिया मैनेजर का काम सीख सकते हैं, हालांकि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अगर आपके पास सोशल मीडिया मैनेजर से रिलेटेड कोई डिग्री है तो आपको नौकरी आसानी से मिल जाएगी, लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि अगर आपके पास डिग्री नहीं है तो आपको नौकरी नहीं मिलेगी,,सोशल मीडिया मैनेजर की पोस्ट देने के लिए ज्यादातर लोग आपकी डिग्री नहीं बल्कि आपकी नॉलेज आपकी रचनात्मकता और निर्णय लेने की क्षमता को देखते है। 


ऑफलाइन कोर्स करें:  

अगर आप खुद से नहीं सीखना चाहते हैं या फिर किसी बड़े इंस्टिट्यूट में जाकर सोशल मीडिया मैनेजर की डिग्री हासिल करना चाहते हैं तो आपको बहुत सारे ऐसे इंस्टिट्यूट मिल जाएंगे जो आपको न सिर्फ सोशल मीडिया मैनेजर की डिग्री देते हैं, बल्कि आपको जॉब भी दिलवाते हैं, नीचे कुछ इंस्टिट्यूट के बारे में जानकारी दी गई है आप चाहे तो इनमें से किसी भी इंस्टिट्यूट को ज्वाइन कर सकते हैं और अपने सोशल मीडिया मैनेजर के रोमांचक सफर को शुरू कर सकते हैं। 


इंस्टिट्यूट में जाकर सीखें:  

अगर आपको सोशल मीडिया मैनेजर का काम यूट्यूब से सीखने में दिक्कत आ रही है तो आप किसी इंस्टिट्यूट में जाकर इस काम को सीख सकते हैं, नीचे हम आपको देश के पांच सबसे बड़े इंस्टिट्यूट के बारे में बता रहे हैं, जो सोशल मीडिया का कोर्स अफॉर्डेबल प्राइस में करवाते हैं, लेकिन ध्यान रहे इन इंस्टिट्यूट को ज्वाइन करने से पहले आप खुद उनके बारे में रिसर्च कर ले, हम यहां पर आपको जो भी जानकारी दे रहे हैं यह हमने इंटरनेट के माध्यम से हासिल की है। 


Webhopers Academy: 

यह इंस्टीट्यूट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह का कोर्स प्रदान करता है। वे भारत में दस सबसे बड़े सोशल मीडिया मार्केटिंग कंपनियों में से एक हैं और खास बात यह है कि इस इंस्टिट्यूट में व्यावहारिक प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देते हैं। 

Address - 3rd Floor, Showroom NO. A-303, A-304, TOWN-A, AK Trade Center Near Golden Square Zirakpur Ambala Chandigarh Road, Mohali, SAS Nagar, Zirakpur, Punjab 140603, India


IIDE (Indian Institute of Digital Education): 

IIDE डिजिटल मार्केटिंग में एक प्रसिद्ध संस्थान है और सोशल मीडिया मार्केटिंग में भी कोर्स करवाता है। वे नियमित रूप से कुशल विशेषज्ञों द्वारा वर्कशॉप और सेमिनार आयोजित करते हैं। जिससे बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलता है। 

Address - E-30, 2nd & 3rd Floor, Metro Exit no. 4, above Regal Shoes, behind McDonalds, South Extension II, New Delhi, Delhi 110049, India


Digital Vidya: 

यह एक और लोकप्रिय डिजिटल मार्केटिंग प्रशिक्षण संस्थान है। वे सोशल मीडिया मार्केटिंग के साथ-साथ अन्य डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेज भी करवाते हैं। ये दिल्ली में है। 

Address - Unit/Office No.816, 8th Floor, Tower-1, Pearls Omaxe Tower, Netaji Subhash Place, Pitampura, Delhi, 110034, India


Digiperform: 

यह एक डिजिटल मार्केटिंग प्रशिक्षण कंपनी है जो सोशल मीडिया मार्केटिंग में विशेषज्ञता रखती है। वे व्यावहारिक प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करके कोर्स करवाते हैं और छात्रों को रियल-वर्ल्ड प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका देते हैं।

Address - Suite 29, H Block, Indra Palace, Middle Cir, Block H, Connaught Place, New Delhi, Delhi 110001, India


AIMA (All India Management Association): 

AIMA एक प्रबंधन विकास संस्थान है जो सोशल मीडिया मार्केटिंग में प्रमाणपत्र कार्यक्रम भी प्रदान करता है। यहां डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित कई कोर्स करवाए जाते हैं।

Address - 14, लोधी मार्ग, गोकलपुरी, संस्थानिक क्षेत्र, लोदी कॉलोनी, नई दिल्ली, दिल्ली 110003, India


ऑनलाइन कोर्स करें:  

अगर आप किसी इंस्टिट्यूट में जाकर पैसे खर्च करके नहीं सीखना चाहते हैं, तो फिर आप कम पैसे खर्च करके ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है, आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल की मदद से सीख सकते हैं, नीचे हम आपको कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपको सोशल मीडिया मैनेजर कोर्स प्रोवाइड करते है। इनमें से कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मुफ्त हैं। 

 

Coursera: 

कोर्सेरा दुनिया की कुछ सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी और कंपनियों द्वारा ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध कराता है। वे सोशल मीडिया मार्केटिंग में कई विशेषज्ञता वाले कोर्स उपलब्ध कराते हैं। यहां से कोर्स करके अब तक लाखों लोग अपना सुनहरा भविष्य सुनिश्चित कर चुके हैं।


Udemy: 

उडेमी एक लोकप्रिय ऑनलाइन शिक्षण संस्थान है जहां आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग पर हजारों पाठ्यक्रम मिल जायेंगे। इसके अलावा आप यहां से कोई दूसरा कोर्स भी कर सकते हैं, इस प्लेटफार्म पर आपको हर तरह के कोर्स आसानी से मिल जाते हैं।


edX: 

edX भी एक लोकप्रिय ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म है जो विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान किए जाने वाले पाठ्यक्रम प्रदान करता है। वे सोशल मीडिया मार्केटिंग में कई पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं।


Google Skillshop: 

Google Skillshop डिजिटल मार्केटिंग में मुफ्त ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान करता है। वे सोशल मीडिया मार्केटिंग पर कई अलग अलग तरह के पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। यह गूगल कंपनी का ही प्रोडक्ट है इसीलिए आप इस पर आंख बंद करके विश्वास कर सकते हैं।


HubSpot Academy: 

HubSpot एक मार्केटिंग सॉफ्टवेयर कंपनी है जो सोशल मीडिया मार्केटिंग सहित विभिन्न मार्केटिंग विषयों पर मुफ्त ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान करती है।


ध्यान देने योग्य बातें:

किसी भी ऑफलाइन या ऑनलाइन कोर्स चुनने से पहले आपने कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना है, जैसे कि कोर्स की अवधि कितनी है, यह अलग-अलग इंस्टिट्यूट में अलग-अलग हो सकती है। आपने अपनी आवश्यकता के अनुसार कोर्स का चुनाव करना है, कोर्स में क्या-क्या शामिल है यह भी आपको पहले ही सुनिश्चित कर लेना है कि इसमें सोशल मीडिया मार्केटिंग के सभी पहलुओं को शामिल किया गया है या नहीं, इसके अलावा अलग-अलग संस्थाओं की फीस अलग-अलग हो सकती है इसीलिए अपने बजट को ध्यान में रखकर भी कोर्स का चुनाव करें। 

उम्मीद है अब तक आप भली-भांति समझ गए होंगे कि आखिर सोशल मीडिया मैनेजर का कोर्स आप कहां से और कैसे कर सकते हैं। अगर आपको इस लेख से थोड़ी सी भी सहायता मिली है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी सोशल मीडिया मैनेजर बनकर अपने जीवन में सफलता हासिल कर सके।