आज के समय में हर कोई यूट्यूब के माध्यम से अपनी प्रतिभा और विचारों को दुनिया के सामने रखना चाहता है। लेकिन एक सफल यूट्यूब चैनल के लिए सिर्फ अच्छे कंटेंट का होना ही काफी नहीं है बल्कि आपके चैनल का एक आकर्षक और यादगार नाम होना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। आपके यूट्यूब चैनल का ऐसा नाम होना चाहिए जो न केवल आपके चैनल की पहचान बने बल्कि दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित भी करें।
अगर आपने भी यूट्यूब चैनल बनाने की प्लानिंग कर ली है और अपने चैनल के लिए एक अच्छा सा नाम ढूंढ रहे हैं तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने YouTube चैनल के लिए एक ऐसा नाम चुन सकते हैं जो आपके दर्शकों को प्रभावित करे और आपके चैनल को सफलता की ओर ले जाए।
वैसे तो यूट्यूब चैनल का नाम रखना कोई बड़ी बात नहीं है, आप कुछ भी रख सकते हैं, आप चाहे तो नेमलिक्स और नेमीफाय जैसी वेबसाइट पर जाकर अपने चैनल का एक अच्छा नाम ढूंढ सकते हैं, लेकिन आपको यूट्यूब चैनल का नाम रखने से पहले सात बातों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है।
खास बात यह है कि इस लेख में मैं आपको न सिर्फ यूट्यूब चैनल का नाम रखने से पहले ध्यान रखें योग्य सात जरूरी बातें बताऊंगा बल्कि अपने क्रिकेट न्यूज़ चैनल के लिए एक नाम सेलेक्ट करके भी दिखाऊंगा जिससे आपको समझने में आसानी होगी। आइये सबसे पहले जान लेते हैं आखिर यूट्यूब चैनल के नाम कितने प्रकार के होते हैं।
यूट्यूब चैनल के नाम कितने प्रकार के होते हैं ?
यूट्यूब चैनल के लिए एक शानदार आकर्षक और आसान नाम चुनना बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसीलिए चैनल का नाम रखने से पहले आपको इस बात की जानकारी होना बेहद आवश्यक है कि आखिर यूट्यूब चैनल के नाम कितने प्रकार के होते हैं। वैसे तो इस विषय पर कोई बात नहीं करता है लेकिन मेरी नजर में यूट्यूब चैनल के नाम दो तरह के होते हैं, पहले सिंपल यूट्यूब चैनल नेम और दूसरा SEO फ्रेंडली यूट्यूब चैनल नेम।
अब सवाल यह है कि आखिर सिंपल यूट्यूब चैनल नेम और SEO फ्रेंडली यूट्यूब चैनल नेम के बीच क्या अंतर होता है और दोनों नामों के क्या फायदे और क्या नुकसान हैं। आइए इन दोनों के बीच के अंतर को विस्तार से समझते हैं।
सिंपल यूट्यूब चैनल नेम।
सिंपल यूट्यूब चैनल नेम आसानी से याद रहने वाले, छोटे और सीधे होते हैं। ऐसे नाम से व्यक्तिगत टच मिलता है और इन्हें ब्रांडिंग के लिए बहुत अच्छा माना जाता है, मान लीजिए आपका नाम रवि वर्मा है, आपने एक टेक न्यूज़ का चैनल बनाया है, आपने अपने चैनल का नाम अपने ही नाम से सिंपल रखा है रवि वर्मा। लेकिन ऐसे नाम SEO के लिए कम प्रभावी और अन्य चैनलों से मिलता-जुलता हो सकते है साथ ही ऐसे नाम चैनल के विषय को पूरी तरह से स्पष्ट नहीं करते है।
SEO फ्रेंडली यूट्यूब चैनल नेम।
ऐसे नाम में अपने चैनल से जुड़े हुए कीवर्ड शामिल होते हैं ताकि लोग आपको आसानी से खोज सके, मान लीजिए आपका नाम रवि वर्मा है, आपने एक टेक न्यूज़ का चैनल बनाया है, आपने अपने चैनल का नाम seo फ्रेंडली रखा है आरबीटेक न्यूज़ या फिर रवि वर्मा टेक न्यूज़।
अब यूट्यूब पर कोई टेक न्यूज़ सर्च करता है तो आपका चैनल या फिर चैनल की कोई वीडियो सर्च में आने के चांस ज्यादा बन जाते हैं, क्योंकि आपके चैनल के नाम में tech news लिखा है जो एक कीवर्ड है जिसे बहुत सारे लोग सर्च करते हैं। ऐसे में कोई भी इंसान आपका चैनल का नाम देखते ही आपके चैनल का विषय समझ जाएगा कि यह tech news देने वाला चैनल है.
SEO फ्रेंडली नाम रखने से आपके चैनल को बेहतर सर्च रिजल्ट, ज्यादा दर्शक और चैनल की पहुंच बढ़ सकती है, हालांकि ऐसे नाम के कुछ नुकसान भी है जैसे कि यह याद रखने में मुश्किल हो सकते हैं, लम्बे हो सकते, कम आकर्षक लग सकते है।
अब तक आप सिंपल यूट्यूब चैनल नेम और SEO फ्रेंडली यूट्यूब चैनल नेम के बीच अंतर तो समझ चुके हैं लेकिन अब सवाल यह है कि आखिर हम कौन सा नाम चुने। हमारे यूट्यूब चैनल के लिए कौन सा नाम बेहतर होगा सिंपल यूट्यूब चैनल या फिर SEO फ्रेंडली यूट्यूब चैनल नेम आइये आपकी इस सुविधा को भी दूर किये देते है।
कौन सा नाम चुनना चाहिए ?
आपके लिए कौन सा नाम सही है, यह आपके चैनल के विषय और आपके लक्ष्यों पर निर्भर करता है। यदि आप एक व्यक्तिगत ब्रांड बनाना चाहते हैं और याद रखने में आसान नाम चाहते हैं, तो सिंपल नाम एक अच्छा विकल्प है। यदि आप अपने चैनल को सर्च इंजन में ऊपर लाना चाहते हैं और अधिक दर्शक चाहते हैं, तो SEO फ्रेंडली नाम आपके लिए बेहतर होगा। अच्छे परिणाम के लिए आप दोनों को मिला सकते हैं। आप एक सिंपल नाम चुन सकते हैं और उसमें कुछ प्रमुख कीवर्ड्स शामिल कर सकते हैं।
उम्मीद करता हूं अब तक यूट्यूब चैनल के नाम को लेकर आपके मन में काफी हद तक पिक्चर क्लियर हो गई होगी, अब बात करते हैं आखिर वो सात कौन सी बातें हैं जो आपको अपने यूट्यूब चैनल का नाम रखने से पहले ध्यान में रखनी है।
यूट्यूब चैनल का नाम रखने से पहले ध्यान रखें यह सात बातें।
यूट्यूब चैनल का नाम आपके चैनल की पहचान होता है। एक अच्छा नाम दर्शकों को आकर्षित करता है और आपके चैनल को याद रखने में मदद करता है। यहाँ सात बातें हैं जिन पर आपको ध्यान देना चाहिए।
आपका चैनल नाम आपके कंटेंट के relevant होना चाहिए।
आपका चैनल नाम आपके कंटेंट के relevant होना चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि आपके चैनल का नाम है अंशु गेमिंग और आप अपने चैनल पर ब्लॉग अपलोड कर रहे हैं, कॉमेडी वीडियो अपलोड कर रहे हैं, अगर ऐसा करोगे तो देखने वाला पहले ही समझ जाएगा कि यह चैनल वाला बहुत बड़ा बुड़बक है।
यूट्यूब चैनल का नाम छोटा और आसान होना चाहिए.
यूट्यूब चैनल का नाम छोटा और आसान होना चाहिए ताकि आपके चैनल का नाम आसानी से याद रह सके और नोटिफिकेशन ना आने पर कोई भी सर्च करके आपके चैनल पर आ सके।
चैनल का नाम हमेशा यूनिक रखने की कोशिश करनी चाहिए।
चैनल का नाम हमेशा यूनिक रखने की कोशिश करनी चाहिए। अगर आप अपने चैनल का नाम यूनिक रखते हैं तो आपका चैनल बिना ज्यादा मेहनत किये सर्च में आ सकता है।
यूट्यूब पर पहले ही उस नाम से कोई फेमस चैनल नहीं होना चाहिए।
यूट्यूब पर पहले ही उस नाम से कोई फेमस चैनल नहीं होना चाहिए क्योंकि जब तक आप उस बड़े चैनल की बराबरी नहीं कर लोगे तब तक आपका चैनल कभी भी सर्च रिजल्ट में पहले नंबर पर नहीं आएगा।
उस नाम से कोई एवरग्रीन टॉपिक नहीं होना चाहिए।
उस नाम से कोई एवरग्रीन टॉपिक नहीं होना चाहिए, जैसे कोई गाना या फिर गाने के बोल फिल्म या फिर कोई मशहूर डायलॉग etc, ऐसे मैं आपके चैनल को सर्च रिजल्ट के टॉप में आने में काफी समय लग जाता है.
दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वह नाम उपलब्ध होना चाहिए।
दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वह नाम उपलब्ध होना चाहिए क्योंकि अगर आप कंटेंट क्रिएटर बनना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब के अलावा फेसबुक, इंस्टाग्राम या फिर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपना कंटेंट अपलोड करना चाहिए, इसीलिए आपके चैनल का नाम सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ही होना चाहिए। मैं तो यही सलाह दूंगा कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक साथ ही अकाउंट बना लेना चाहिए।
डोमेन नेम भी चेक कर लेना चाहिए।
अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को एक ब्रांड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए डोमेन नेम जरूरी हो जाता है, इसीलिए यूट्यूब चैनल का नाम रखते समय डोमेन नेम भी चेक कर लेना चाहिए, हो सके तो उसे खरीद कर भी रख लेना चाहिए। क्योंकि एक साल बाद पता चला कि आपका यूट्यूब चैनल ब्रांड तो बन चुका है लेकिन उस नाम का डोमेन किसी और ने खरीद रखा है।
बेशक आपको अपने यूट्यूब चैनल का नाम रखने से पहले इन 7 बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए लेकिन ध्यान रहे नाम कभी भी सोचने या ध्यान रखने से नहीं बल्कि बनाने से बनता है.
चलिए अब मैं आपको जल्दी से अपने क्रिकेट न्यूज़ चैनल के लिए एक एसीओ फ्रेंडली नाम ढूंढ कर दिखाता हूं. लेकिन यूट्यूब पर 98% ऐसा होता है कि जो नाम आप रखने की कोशिश करेंगे उस नाम के कई चैनल पहले से ही बने होंगे क्योंकि यूट्यूब पर चैनल बनाना फ्री है लोग बेवजह चैनल बना लेते हैं, चलिए फिर भी कोशिश करते हैं.
यूट्यूब चैनल का नाम कैसे ढूंढे ?
मैं अपने चैनल का नाम किस तरह का रखना चाहता हूं, मैंने पहले ही 11 नाम लिखकर रख लिए हैं, ये नाम आप खुद भी सोच सकते हैं या फिर किसी ऑनलाइन टूल या AI जैसे google gemini या chatgpt की मदद भी ले सकते हैं।
- Cricket News
- Cricket News Today
- Today Cricket News
- Latest Cricket News
- Cricket News Latest
- Viral Cricket News
- Cricket 11
- Cricket Book
- Cricket News Book
- Cricket Update
- Cricket Score
यूट्यूब चैनल का नाम चेक कैसे करें?
चलिए अब हम चेक करते हैं कि क्या इन नामों से पहले भी कोई यूट्यूब चैनल बने हैं या नहीं। इसके लिए सबसे पहले हम यूट्यूब पर जाकर किसी एक नाम को टाइप करके सर्च करेंगे और थ्री डॉट पर क्लिक करके, फिर सर्च फ़िल्टर पर क्लिक करेंगे।
सर्च फ़िल्टर में बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। आपने टाइप पर क्लिक करना है जिसके बाद ड्रॉपडाउन मेनू खुल जायेगा और यहां पर चैनल पर क्लिक करके अप्लाई कर देंगे। अब इस नाम से बने हुए सारे यूट्यूब चैनल या फिर रिलेटेड चैनल हमें नजर आ जाएंगे, अब हम यह देख लेंगे कि इस नाम से कितने चैनल बने हैं और कितने बड़े-बड़े चैनल हैं, जिसके बाद हम ऐसे ही सभी नामों को एक-एक करके देखेंगे.
काफी देर सर्च करने के बाद मैंने Cricket News Book नाम को सिलेक्ट किया है, क्योंकि इस नाम का मुझे कोई भी बड़ा चैनल नहीं दिखाई दिया, और वैसे भी मैं ये सिर्फ आपको सिखाने के लिए कर रहा हूं। अगर आप भविष्य में इसे चेक करेंगे तो शायद सीन चेंज हो गया होगा।
अब मैंने अपने यूट्यूब चैनल के लिए seo फ्रेंडली नाम सिलेक्ट कर लिया है. क्योंकि इस चैनल के नाम पर एक बहुत बड़ा की वर्ड Cricket News पहले से ही मौजूद है, जिसका इस चैनल को काफी फायदा मिल सकता है, अब आप ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस नाम को सर्च करके देख लेना है और डोमेन भी चेक कर लेना है, जरूरत पड़ने पर इसमें बदलाव भी करना पड़ सकता है।
अगर आपने अपनी यूट्यूब चैनल के लिए नाम ढूंढ लिया है तो फिर आप अपना यूट्यूब चैनल बनाने के लिए तैयार हो चुके हैं लेकिन यूट्यूब चैनल बनाने से पहले आपके पास यूट्यूब चैनल प्रोफाइल पिक्चर और बैनर होना जरूरी है।
अगर आपको प्रोफाइल पिक्चर या बैनर बनाना नहीं आता है तो आप यहां पर क्लिक करके सीख सकते हैं, इस लेख में हमने आपको बहुत ही आसान तरीके से प्रोफाइल पिक्चर और बैनर बनाना सिखाया है।